उत्तर प्रदेशराज्य

FirstOne Rehab Foundation: फ़र्स्टवन रिहैब फ़ाउंडेशन में कार्यशाला का आयोजन, राज्य मंत्री बी.एल. वर्मा ने किया सम्मानित

FirstOne Rehab Foundation: फ़र्स्टवन रिहैब फ़ाउंडेशन में कार्यशाला का आयोजन, राज्य मंत्री बी.एल. वर्मा ने किया सम्मानित

रिपोर्ट: अजीत कुमार

नोएडा के सेक्टर-70 स्थित फ़र्स्टवन रिहैब फ़ाउंडेशन में गुरुवार को एक विशेष मेडिकल वर्कशॉप एवं सेमिनार का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का विषय “कंधे और उससे जुड़ी समस्याएं” रखा गया था। कार्यशाला में एमिटी विश्वविद्यालय के फिजियोथेरेपी और ऑक्यूपेशनल थेरेपी विभाग के विद्यार्थियों ने भाग लिया और विशेषज्ञों से व्यावहारिक प्रशिक्षण प्राप्त किया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय में राज्य मंत्री बी.एल. वर्मा रहे। उन्होंने विद्यार्थियों को प्रमाण पत्र वितरित किए और कहा कि इस प्रकार के मेडिकल वर्कशॉप केवल सैद्धांतिक ज्ञान ही नहीं बल्कि व्यावहारिक अनुभव भी प्रदान करते हैं, जो विद्यार्थियों के भविष्य निर्माण में सहायक सिद्ध होगा।

फ़ाउंडेशन की निदेशक डॉ. दीक्षा श्रीवास्तव ने कंधे के जोड़ की संरचना, बायोमैकेनिक्स और सामान्य समस्याओं जैसे फ्रोजन शोल्डर एवं रोटेटर कफ इंजरी के बारे में विस्तार से बताया। डॉ. महिपाल सिंह ने विद्यार्थियों को क्लिनिकल आकलन और पुनर्वास तकनीकों का प्रशिक्षण दिया। वहीं मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ. सुष्मिता भाटी ने समग्र पुनर्वास की अवधारणा समझाते हुए कहा कि चिकित्सक का कार्य केवल उपचार तक सीमित नहीं है, बल्कि रोगी की जीवन गुणवत्ता को बेहतर बनाना भी है।

कार्यक्रम का सफल संचालन दिव्या कार्की और पियूष कांडपाल ने किया। इस अवसर पर डॉ. अभिषेक राज, प्रशासनिक प्रमुख कृष्णा यादव, विशेष शिक्षिका इलिका रावत और सौम्या सोनी भी उपस्थित रहे।

सेंटर मैनेजर सुर्भी जैन ने कहा कि फ़र्स्टवन रिहैब फ़ाउंडेशन का उद्देश्य युवाओं को केवल सैद्धांतिक शिक्षा ही नहीं, बल्कि व्यावहारिक और जीवनोपयोगी कौशल प्रदान करना है। इस तरह के मेडिकल वर्कशॉप विद्यार्थियों को दक्ष बनाकर समाज और राष्ट्र की प्रगति में योगदान देने योग्य बनाते हैं।

‘कोटा फैक्ट्री’ सीजन 3: जितेंद्र कुमार की दमदार ड्रामा नेटफ्लिक्स पर आएगी, रिलीज डेट सामने आई

Related Articles

Back to top button