राज्यउत्तर प्रदेशराज्य

उत्तर प्रदेश : बुलंदशहर में पहले दिन स्कूल पहुंचे छात्रों का तिलक लगाकर शिक्षकों ने फूल बरसाकर किया स्वागत

शिक्षण संस्थानों का ग्रीष्मकालीन अवकाश समाप्त होने के बाद...

Bulandshahr News : (अवनीश त्यागी) शिक्षण संस्थानों का ग्रीष्मकालीन अवकाश समाप्त होने के बाद मंगलवार को सभी विद्यालय और स्कूल समय से खुले। पहले दिन स्कूल पहुंचे छात्रों का तिलक लगाकर और फूल बरसा कर स्वागत किया गया। जिला विद्यालय निरीक्षक विनय कुमार और बेसिक शिक्षा अधिकारी डाॅ. लक्ष्मीकांत पांडे ने बताया कि सभी विद्यालय और स्कूल मंगलवार से यथावत खुल गए हैं। पहले दिन शिक्षण संस्थानों के गेट पर खड़े होकर अध्यापकों ने छात्रों के ऊपर पुष्प वर्षा कर उनका स्वागत किया। कक्षाओं में रुचिकर गतिविधियों का संचालन हुआ।

प्ले ग्रुप और यूकेजी की पढ़ाई भी कराई जाएगी

बीएसए ने बताया कि परिषदीय स्कूलों में अब प्ले ग्रुप भी हैं, निजी स्कूलों की तर्ज पर अब सभी परिषदीय विद्यालयों में प्ले ग्रुप और यूकेजी की पढ़ाई भी कराई जाएगी। यह सुविधा बाल वाटिका में उपलब्ध होगी। बीएसए ने बताया इस पहल का मुख्य उद्देश्य परिषदीय स्कूलों को निजी विद्यालयों के समकक्ष खड़ा करना है। उन्होंने बताया जिले के कुल 1862 विद्यालयों में बाल वाटिका के जरिये बच्चों को रोचक गतिविधियों के माध्यम से अंक और शब्दों का ज्ञान कराया जाएगा। यह कदम राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 को ध्यान में रखते हुए उठाया जा रहा है, जिसमें पहली कक्षा में प्रवेश के लिए बच्चे की न्यूनतम आयु छह वर्ष निर्धारित की गई है।

विद्यालयों में पहले से आंगनबाड़ी केंद्र संचालित

इसी के चलते पूर्व प्राथमिक शिक्षा की आवश्यकता को समझते हुए यह पहल की जा रही है। जिन परिषदीय विद्यालयों में पहले से आंगनबाड़ी केंद्र संचालित हैं, वहां पर बाल वाटिका एक से लेकर बाल वाटिका 3 तक की गतिविधियां संचालित होंगी। इन बच्चों को मिड डे मील जैसी सुविधाएं भी मिलेंगी।

Related Articles

Back to top button