उत्तर प्रदेश : हापुड़ में अवैध पटाखा भंडारण का भंडाफोड़, छह लाख रुपये के पटाखे बरामद

Hapur News : हापुड़ के थाना बहादुरगढ़ पुलिस ने पसवाड़ा गांव में मुखबिर की सूचना पर एक युवक के घर पर छापा मारकर करीब छह लाख रुपये के अवैध पटाखे बरामद किए हैं। पुलिस ने इस मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है, जबकि उसका एक साथी मौके से फरार हो गया।
पुलिस ने की कार्रवाई
सीओ स्तुति सिंह ने बताया कि बुधवार को बहादुरगढ़ पुलिस क्षेत्र में गश्त कर रही थी, तभी सूचना मिली कि गांव पसवाड़ा में एक मकान में दीपावली पर बिक्री करने के लिए अवैध रूप से पटाखों का भंडारण किया हुआ है। सूचना पर पुलिस ने गांव निवासी गोलू के घर पर दबिश दी और मकान से अलग-अलग 30 कार्टून से विभिन्न पटाखों को बरामद किया।
आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज
पुलिस ने आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। सीओ ने बताया कि आरोपियों ने पटाखे पड़ोसी जनपद अमरोहा से खरीदे थे, जिनको दीपावली पर बिक्री किए जाने थे। पुलिस ने फरार साथी की तलाश तेज कर दी है ¹।