उत्तर प्रदेश : हापुड़ में मिला विशाल ड्रोन, इलाके में मचा हड़कंप

Hapur News : जिले में सोमवार सुबह एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। बाबूगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम बाड़ली के किठौर रोड स्थित खेत में एक विशाल संदिग्ध ड्रोन मिलने से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। ड्रोन इतना बड़ा था कि ग्रामीणों ने पहले ही पल में उसे देखकर घबराहट में आसपास के लोगों को बुला लिया। देखते ही देखते सैकड़ों ग्रामीण मौके पर जुट गए और घटना की सूचना पुलिस को दी गई।
सुबह बाड़ली गांव के किसान अजहर जब अपने खेत पहुंचे तो दूर से किसी चमकती वस्तु पर नजर पड़ी। नजदीक जाकर देखा तो वह कोई साधारण चीज नहीं बल्कि एक बड़ा हाई-टेक ड्रोन था। ड्रोन के ब्लेड और सेंसर देखकर ग्रामीणों को शक हुआ कि यह किसी खुफिया या सैन्य मिशन का हिस्सा हो सकता है।
पुलिस और फॉरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। ड्रोन को कब्जे में लेकर जांच की जा रही है, और इसके स्रोत और उद्देश्य की जानकारी के लिए तकनीकी जांच जारी है। एसपी हापुड़ कुंवर ज्ञानंजय सिंह ने जिलेभर में अलर्ट जारी कर दिया है, और सभी थाना क्षेत्रों में हवाई निगरानी और रात्री गश्त बढ़ाने के निर्देश दिए हैं।
ग्रामीणों में तरह-तरह की चर्चाएं शुरू हो गई हैं। कोई इसे विदेशी जासूसी ड्रोन बता रहा है तो कोई इसे किसी बड़े प्रयोग का हिस्सा मान रहा है। फिलहाल, ड्रोन को पुलिस ने सील कर जांच के लिए भेज दिया है, और सुरक्षा एजेंसियां इसके तकनीकी पहलुओं का विश्लेषण कर रही हैं।





