राज्यउत्तर प्रदेशराज्य
उत्तर प्रदेश : हरिद्वार से कांवड़ लेकर लौटते समय हार्ट अटैक से हापुड़ के युवक की मौत

Hapur News : बाबूगढ़ थाना क्षेत्र के दयानगर गांव निवासी मन्नी बैसला की खतौली (मुजफ्फरनगर) में हार्ट अटैक से मौत हो गई। वह अपने रिश्तेदारों के साथ कांवड़ लेने हरिद्वार गए थे। लौटते समय खतौली में भोजन के दौरान अचानक तबीयत बिगड़ने लगी। साथी कांवड़ियों ने उन्हें पास के अस्पताल में भर्ती कराया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
पत्नी-बच्चों को छोड़ गए पीछे
मन्नी बैसला का 2014 में मोनिका से विवाह हुआ था। उनके दो बच्चे हैं – एक बेटा और एक बेटी। पति की असमय मौत की खबर सुनकर पत्नी मोनिका का रो-रो कर बुरा हाल है।
अंतिम संस्कार
रविवार देर शाम मन्नी का ब्रजघाट के गंगा तट पर अंतिम संस्कार किया गया। इस दौरान परिवार, रिश्तेदारों और गांव के सैकड़ों लोग मौजूद रहे। गांव में मातम पसरा हुआ है और परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।