उत्तर प्रदेश, गाजियाबाद: सेमेस्टर परीक्षाओं में मोबाइल व पर्ची से नकल करते पकड़े गए आधा दर्जन छात्र
उत्तर प्रदेश, गाजियाबाद: सेमेस्टर परीक्षाओं में मोबाइल व पर्ची से नकल करते पकड़े गए आधा दर्जन छात्र
अमर सैनी
उत्तर प्रदेश, गाजियाबाद।चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय का उड़ाका दल गुरूवार को पहली बार जिले के कॉलेजों में चल रहीं परीक्षाओं के दौरान निरीक्षण के लिए पहुंचा। पहले दिन ही दल के सदस्यों ने अलग-अलग कॉलेजों में आधा दर्जन छात्र-छात्राओं को नकल करते पकड़ लिया। नकलची छात्रों की जानकारी विश्वविद्यालय को भेज दी है। शंभू दयाल और एमएमएच में कक्षों से ब्लूटुथ एवं स्मार्ट वॉच मिलने पर चेतावनी देकर छोड़ दिया।
कुलपति प्रो. संगीत शुक्ला के आदेश पर और प्रो. शिवराज सिंह पुंढीरके निर्देशन में उड़ाका दल के डॉ. विनय कुमार चिकारा और डॉ. रोहताश ने जिले के लगभग छह-सात डिग्री कॉलेजों का निरीक्षण किया। 18 दिन से चल रहीं परीक्षाओं के दौरान विश्वविद्यालय का उड़ाका दल पहली बार जिले के कॉलेजों में चेकिंग के लिए पहुंचा तो अलग-अलग कॉलेजों में नकल करते छह छात्रों को धर लिया। सबसे अधिक तीन नकल के केस दुहाई के आईएएमआर कॉलेज, दो आईपीईएम और एक शंभू दयाल कॉलेज का है। उड़ाका दल के प्रमुख विनय कुमार चिकारा ने बताया कि आईएमआर कॉलेज में सुबह की शिफ्ट में दो लड़के बीए एलएलबी की परीक्षा में मोबाइल से और एक लड़का बीसीए परीक्षा में पर्ची से नकल करते पकड़ा है। आईपीईएम कॉलेज में बीए एलएलबी की परीक्षा में दो लड़के पर्ची से नकल करते धरे गए। जबकि शंभू दयाल पीजी कॉलेज में एक लड़का नकल करते पकड़ा है। सभी की कॉपियां नकल सामग्री के साथ विश्वविद्यालय को भेज दी हैं। बता दें कि जिले के कॉलेजों में 15 दिसंबर से 13 केंद्रों पर एनईपी विषम सेमेस्टर परीक्षाएं चल रही हैं और लगभग 20 केंद्रों पर व्यवसायिक परीक्षाओं का आयोजन हो रहा है।
एमएमएच-शंभू दयाल में कक्षों में रखे मिले स्मार्ट वॉच और ब्लूटुथः
विनय कुमार चिकार ने बताया कि शंभू दयाल कॉलेज में परीक्षा कक्ष में ही बंद स्मार्ट वॉच पाई गई जो कक्ष निरीक्षक के पास थी। इसके अलावा एमएमएच कॉलेज में भी कक्ष में कक्ष निरीक्षक के पास एक ब्लूटुथ और एक स्मार्ट वॉच प्राप्त हुई जो बंद थे। दोनों कॉलेजों को चेतावनी देकर छोड़ दिया है। अगर अगली बार ऐसा हुआ तो नियमानुसार कार्रवाई होगी। उन्होंने बताया कि कक्ष में किसी भी प्रकार का गैजेट या सामग्री नहीं रखी जा सकती है।