उत्तर प्रदेश, गाजियाबाद: राष्ट्रीय कृमि दिवस पर 10 लाख से अधिक बच्चों को दवा खिलाई
उत्तर प्रदेश, गाजियाबाद: राष्ट्रीय कृमि दिवस पर 10 लाख से अधिक बच्चों को दवा खिलाई

अजीत कुमार
उत्तर प्रदेश, गाजियाबाद। राष्ट्रीय कृमि दिवस पर छात्र-छात्राओं को पेट के कीड़े से होने वाले नुकसान के बारे में जागरूक किया गया। कार्यक्रम के बाद बच्चों को अल्बेंडाजोल की टेबलेट दी गई। जिले में 10 लाख से ज्यादा बच्चों को दवा खिलाई गई। पटेल नगर स्थित चौधरी छबीलदास पब्लिक स्कूल में सोमवार को मुख्य विकास अधिकारी अभिनव गोपाल ने राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस का शुभारंभ किया।
कार्यक्रम में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ अखिलेश मोहन एवं डिप्टी सीएमओ डॉ रविंद्र कुमार, जिला कार्यक्रम प्रबंधक अनुराग भारती ने छात्र-छात्राओं को बताया कि पेट के कीड़ों की वजह से शरीर का विकास रुक जाता है। इसके कारण बच्चे कुपोषण का शिकार हो जाते हैं। बच्चों के पेट में दर्द रहता है। इसलिए पेट के कीड़ों को निकालना बेहद जरूरी है कार्यक्रम के बाद बच्चों को खाने के लिए अल्बेंडाजोल की टेबलेट दी गई। इस मौके पर स्कूल प्रबंधक कर्नल रोहित गोस्वामी एवं प्रधानाचार्य तृप्ति बावड़ी उपस्थित रहीं। डिप्टी सीएमओ डॉ रविंद्र कुमार ने बताया कि सोमवार को जिले के सभी सरकारी, गैर सरकारी और आंगनबाड़ी केंद्र पर एक साल से 19 वर्ष की आयु के 10,43,072 लोगों को अल्बेंडाजोल की टेबलेट खिलाई गई। अभियान में दवा खाने से वंचित लोगों को 14 फरवरी को मापअप राउंड में दवा खिलाई जाएगी।