उत्तर प्रदेश, गाजियाबाद: राधा-कृष्ण संग लोगों ने फूलों की होली खेली
उत्तर प्रदेश, गाजियाबाद: राधा-कृष्ण संग लोगों ने फूलों की होली खेली

उत्तर प्रदेश, गाजियाबाद। फ्लैट ओनर्स फेडरेशन राजनगर एक्सटेंशन की तरफ से सोमवार को होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। इस दौरान लोगों ने राधा-कृष्ण संग फूलों की होली खेली और नृत्य की शानदार प्रस्तुति दी।
फेडरेशन के महासचिव कैप्टन गोपाल सिंह ने कार्यक्रम का संचालन किया। वहीं शरद सिंघल, डॉ. नीतिका, मीडिया प्रभारी मनोज अग्रवाल, वेद प्रकाश, अरुण शुक्ला ने टीका लगाकर, टोपी पहनाकर एवं पटका पहना कर सभी का स्वागत किया। फेडरेशन के अध्यक्ष राजकुमार त्यागी, शरद सिंघल, चंद्र प्रकाश गुप्ता, ममता शर्मा ने अपने संगीतों एवं कविताओं से सभी का मनोरंजन किया। एयरफोर्स एसोसिएशन के देवेंद्र चौबे, रामकुमार उपाध्याय एवं उनकी पूरी टीम की उपस्थिति को सैल्यूट करते हुए संचालक कैप्टन गोपाल सिंह गुंजन ने अपनी बात इस तरह कही, होली वही जो स्वाधीनता की आन बन जाए, जिसे सुनकर सभी ने उनका अभिवादन किया। इस मौके पर राजकुमार त्यागी ने फेडरेशन के नए कार्यालय का उद्घाटन किया। साथ ही नए सदस्य के रूप में डॉ. एके सिंहा, चंद्र प्रकाश, राजेश, दीपक डॉ. दर्शन, संध्या, डॉ. पल्लवी, रश्मि, लावण्या के नाम की घोषणा भी की गई। समारोह के अंत में महिला सदस्यों ने राधे कृष्ण के रंग में डुबकी लगाते हुए फूलों की होली खेली। कार्यक्रम में स्टार रामेश्वरम, श्रीराम हाइट्स, गुलमोहर गार्डन और यूनिनव हाइट्स सोसाअटी के नव निर्वाचित एओए पदाधिकारियों को भी सम्मानित किया गया।
‘कोटा फैक्ट्री’ सीजन 3: जितेंद्र कुमार की दमदार ड्रामा नेटफ्लिक्स पर आएगी, रिलीज डेट सामने आई