उत्तर प्रदेश, गाजियाबाद: फराज ने रिसीव नहीं कीं 120 कॉल तो वाइस मैसेज भेज आत्मदाह किया
उत्तर प्रदेश, गाजियाबाद: फराज ने रिसीव नहीं कीं 120 कॉल तो वाइस मैसेज भेज आत्मदाह किया
अमर सैनी
उत्तर प्रदेश, गाजियाबाद।धर्मांतरण, दुष्कर्म और शादी से इनकार पर आत्मदाह करने वाली युवती चार माह की गर्भवती थी। चरित्रहीनता का आरोप लगाते हुए फराज शादी से इनकार करने लगा था। इन आरोपों से बुरी तरह टूटी युवती ने 11 दिसंबर को 120 बार कॉल की थी, लेकिन फराज ने रिसीव नहीं की। इसके बाद युवती ने फराज को वॉइस मैसेज भेजकर खुद को जिंदा जला लिया। धर्मांतरण-दुष्कर्म के साक्ष्य मिलने पर पुलिस ने फराज को गिरफ्तार कर लिया है। डीसीपी सिटी राजेश कुमार ने बताया कि कविनगर क्षेत्र में निवासी 70 वर्षीय कैंसर पीड़ित बुजुर्ग ने 17 दिसंबर को नगर कोतवाली में केस दर्ज कराया था। उन्होंने शाहदरा दिल्ली निवासी फराज अथर, उसकी मां माहे तलब, बहन सना और भाई कासिफ समेत दो अन्य को आरोपी बनाया था। बुजुर्ग के मुताबिक फराज ने उनकी बेटी को अपने प्रेमजाल में फंसाया और शादी का झांसा देकर उससे शारीरिक संबंध बना लिए। उसने धीरे-धीरे करके बेटी का धर्म परिवर्तन कराया और अपने धर्म के क्रिया-कलाप शुरू करा दिए। फाइव स्टार होटल में रोका करने और शारीरिक, मानसिक व आर्थिक शोषण करने के बाद फराज ने उनकी बेटी से पल्ला झाड़ लिया था। फराज ने चरित्रहीनता का आरोप लगाते हुए शादी करने से इनकार करने लगा था, जिससे आहत होकर उनकी बेटी ने 11 दिसंबर को खुद को जलाकर आत्महत्या कर ली थी। डीसीपी का कहना है कि धर्मांतरण, दुष्कर्म और गर्भपात के साक्ष्य मिलने पर आरोपी फराज अथर को गिरफ्तार कर लिया गया है। जांच में उसके परिजनों की भूमिका भी सामने आई है। उन्हें गिरफ्तार करने का प्रयास किया जा रहा है।
मोबाइल में सुबूत के तौर पर रिकॉर्डिंग, चैटिंग मिली
डीसीपी सिटी के मुताबिक युवती के घर तथा मोबाइल से तमाम साक्ष्य हाथ लगे हैं। मोबाइल में चैटिंग और रिकॉर्डिंग मिली हैं तो घर से धार्मिक पुस्तकें तथा युवती की डायरी बरामद हुई है। डायरी में दूसरे धर्म के क्रिया-कलापों को सीखने का स्टेप बाई स्टेप तरीका लिखा हुआ था। अपने धर्म की गतिविधियां सिखाने के लिए फराज ने युवती को एक ट्यूटर भी मुहैया कराया था। इसके अलावा युवती के मोबाइल से फराज अथर के साथ की गई हजारों चैट मिली हैं, जिनमें फराज ने अप्रत्यक्ष रूप से दहेज की मांग कर रखी है। पुलिस का कहना है कि फराज की मंशा युवती से चार करोड़ रुपए कीमत का फ्लैट और मर्सिडीज कार लेने की थी। चैटिंग से भी उसकी मंशा स्पष्ट हुई है।
ऑडियो क्लिप में फूट-फूटकर रोयी युवती
युवती फराज को प्यार से फरू पुकारती थी। मोबाइल से युवती की एक ऑडियो क्लिप मिली है, जिसमें वह फूट-फूटकर रो रही है। युवती कह रही है कि कैसे-कैसे हमारा रिश्ता ठीक हुआ है। इतनी मुश्किल से मेरे पापा माने हैं, तुम्हारे घरवाले माने हैं। इनती मुश्किल से हमारा रोका हुआ है और तुम मुझ पर ही शक कर रहे हो। किसी और की वजह से तुम मुझ पर ही चिल्ला रहे हो। मैंने तुमसे कभी झूठ नहीं बोला और तुम मुझे ही गलत कह रहे हो। मैं तुम्हारी पत्नी बनने जा रही हूं और तुम रिश्ते को खत्म करना चाहते हो।
पहले गर्भपात करा चुका फराज, अब भी चार माह की गर्भवती थी युवती
डीसीपी सिटी ने बताया कि फराज अथर एमबीए पास है और शेयर ट्रेडिंग का धंधा करता है। ग्रेजुएट युवती से उसकी मुलाकात कॉमन फ्रेंड्स के जरिए हुई थी। युवती भी ट्रेडिंग और ऑनलाइन इंश्योरेंस का काम करती थी। फराज की मंशा युवती की करोड़ों रुपए की संपत्ति हड़पने की थी। इसी के चलते उसने कई साल तक युवती को अपने प्रेमजाल में फंसाए रखा। फराज अथर वर्ष 2021 में भी युवती का गर्भपात भी करा चुका था। वहीं, आत्महत्या के वक्त युवती चार माह की गर्भवती थी। इस संबंध में पुलिस को मेडिकल रिपोर्ट और चैट्स भी हाथ लगी हैं। डीसीपी के मुताबिक आरोपी की बेवफाई से आहत होकर ही युवती ने खुद को जिंदा जला डाला।
‘कोटा फैक्ट्री’ सीजन 3: जितेंद्र कुमार की दमदार ड्रामा नेटफ्लिक्स पर आएगी, रिलीज डेट सामने आई