उत्तर प्रदेश, गाजियाबाद: परिषदीय स्कूलों में वार्षिक परीक्षा की तैयारी के निर्देश
उत्तर प्रदेश, गाजियाबाद: परिषदीय स्कूलों में वार्षिक परीक्षा की तैयारी के निर्देश

अजीत कुमार
उत्तर प्रदेश, गाजियाबाद। जिले के 446 परिषदीय प्राथमिक, उच्च प्राथमिक एवं कंपोजिट स्कूलों की वार्षिक परीक्षा 24 मार्च से शुरू होगी। परीक्षा की तैयारी के लिए शिक्षा विभाग ने सभी स्कूलों को निर्देश जारी किए हैं। परिषदीय के साथ जिले में स्थित चार कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालयों में पढ़ने वाली छात्राओं की परीक्षाएं भी होंगी।
जिला बेसिक शिक्षा विभाग के स्कूलों में इस वर्ष 90 हजार से अधिक छात्र-छात्राएं पंजीकृत हैं। वहीं कस्तूरबा गांधी आवासी विद्यालयों में 400 छात्राएं हैं। बेसिक शिक्षा परिषद ने इन स्कूलों के लिए वार्षिक परीक्षा कार्यक्रम 2025 जारी कर दिया है। स्कूलों में परीक्षाएं 24 मार्च से 28 मार्च के बीच होंगी। परीक्षा परिणाम 29 मार्च को घोषित कर दिया जाएगा। ऐसे में शिक्षकों के पास रिपोर्ट कार्ड तैयार करने का केवल एक ही दिन मिलेगा। इस बार परिणाम ऑनलाइन भी देने की व्यवस्था की गई है। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ओपी यादव ने बताया कि परीक्षाओं को लेकर सभी स्कूलों को निर्देश दिए गए हैं।
दो पालियों में होगी परीक्षा
परिषदीय स्कूलों में दो पाली में वार्षिक परीक्षाएं आयोजित होंगी। पहली पाली में सुबह 9:30 बजे से सुबह 11:30 बजे तक और दूसरी पाली में दोपहर 12:30 बजे से दोपहर 2:30 बजे तक परीक्षा होगी। कक्षा एक के छात्रों की केवल मौखिक परीक्षाएं होंगी। वहीं, कक्षा दो से लेकर पांच तक मौखिक एवं लिखित दोनों परीक्षाएं ली जाएंगी। छठी से 8वीं तक केवल लिखित परीक्षाएं होंगी।
‘कोटा फैक्ट्री’ सीजन 3: जितेंद्र कुमार की दमदार ड्रामा नेटफ्लिक्स पर आएगी, रिलीज डेट सामने आई