उत्तर प्रदेश, गाजियाबाद: AI ने पकड़ी 250 करोड़ की टैक्स चोरी, GST पोर्टल पर लगा फिल्टर कर रहा चौकीदारी
उत्तर प्रदेश, गाजियाबाद: AI ने पकड़ी 250 करोड़ की टैक्स चोरी, GST पोर्टल पर लगा फिल्टर कर रहा चौकीदारी
अमर सैनी
उत्तर प्रदेश, गाजियाबाद। टैक्नोलॉजी के आगे बड़े- बड़ों की तीरंदाजी धरी रह जाती है। राज्यकर विभाग में भी टैक्नोलॉजी के इस्तेमाल ने ऐसी स्थिति ला दी है। मामूली गड़बड़ी भी आर्टिफिशिल इंटेलीजेंस के जरिए टैक्नोलॉजी पकड़ ले रही है और उसके बाद विभाग उस पर संज्ञान भी ले रहा है। इससे विभाग को गड़गड़ी पकड़ने में बड़ी सहुलियत हो गई है, वहीं हेराफेरी करने वाले व्यापारियों की शामत आ गई है।
राज्य कर विभाग ने जीएसटी पोर्टल पर एआई (आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस) का फिल्टर लगाया हुआ है। रुपये तो छोड़िए, पैसे का फर्क भी इस फिल्टर के जरिए पकड़ लिया जाता है। एआई ने अब तक करीब 250 करोड़ रुपये के टैक्स चोरी के मामले पकड़े हैं, विभाग संबंधित व्यापारियों को नोटिस भेजने के साथ ही सत्यापन किया जा रहा है। टैक्स में फर्क की पुष्टि होने पर संबंधित व्यापारियों से रिकवरी की जाएगी। नोटिस के बाद व्यापारियों से बिल पेश करने को कहा जाता है और फिर उसका मिलान किया जाता है। फर्क आने पर कार्रवाई की जाती है। सही बिल पेश न किए जाने पर विभाग फिर से टैक्स की गणना करता है और टैक्स में फर्क आने पर वसूली के लिए नोटिस भेजता है। अधिकारियों का कहना है कि एआई के जरिए टैक्स में गड़बड़ी पकड़ना काफी आसान हो गया है, इससे विभाग को राजस्व का नुकसान होने से बचाया जा सकेगा।
ई-वे और माल का भी होता है मिलान
विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक एआई के जरिए जीएसटी आर से आर-3 बी तक का मिलान किया जा रहा है। कई बार ऐसे भी मामले सामने आते हैं कि गाडी में माल ज्यादा रकम का होता है और ई-वे कम का। राठी स्टील द्वारा की गई इसी तरह नौ करोड़ की गड़बड़ी विभाग ने पकड़ी थी। कंपनी के द्वारा माल कहीं अधिक रकम का भेजा गया था जबकि ई-वे बिल कम राशि के बनाए गए थे।
‘कोटा फैक्ट्री’ सीजन 3: जितेंद्र कुमार की दमदार ड्रामा नेटफ्लिक्स पर आएगी, रिलीज डेट सामने आई