राज्यउत्तर प्रदेशराज्य

उत्तर प्रदेश : हापुड़ में नकली पोटाश व अन्य उत्पाद बनाने के कार्य का पर्दाफाश, 500 कट्टे सील

Hapur News : हापुड़ में कृषि विभाग और जिला प्रशासन की टीम ने मोदीनगर रोड पर तीन गोदामों में नकली पोटाश व अन्य उत्पाद बनाने के कार्य का पर्दाफाश कर करीब 500 कट्टे सील किए हैं। इससे कहीं बड़ी मात्रा में कच्चा माल भी मिला है। गोदाम के मालिक मौके पर नहीं मिले, कृषि अधिकारी द्वारा पुलिस में तहरीर दी गई है।

जिला कृषि अधिकारी गौरव प्रकाश ने बताया कि हापुड़ में बड़े पैमाने पर नकली उर्वरक बनाए जाने की सूचना काफी दिन से मिल रही थी। करीब एक महीने से इस पर कार्य किया जा रहा था। शुक्रवार की शाम करीब तीन बजे मोदीनगर रोड पर तीनों गोदाम खोजे गए, जिनमें यह गोरखधंधा चल रहा था।

कृषि विभाग की गठित तीन टीमों ने अलग अलग गोदामों को अपने कब्जे में ले लिया। हालांकि इन गोदामों को कर्मचारियों ने अंदर से बंद कर लिया। करीब एक घंटे तक टीम बाहर खड़ी रही, पुलिस को सूचना दी लेकिन एक घंटे तक कोई नहीं आया। हालांकि बाद में नायब तहसीलदार मौके पर पहुंचे, उन्होंने भी पुलिस को फोन किया।

पुलिस के आने पर गोदामों के गेट खुलवाए, अंदर नकली उर्वरकों का जखीरा देख अधिकारियों के होश उड़ गए। पहले गोदाम में पोटाश के 60 से अधिक कट्टे मिले, इनमें 50-50 किलोग्राम वजन भरा गया था। दूसरे गोदाम में पोटाश के 201 बैग मिले, साथ ही मशीन भी पकड़ी गई। तीसरे गोदाम के गेट पुलिस के आने के आधा घंटा बाद तक भी नहीं खोले जा सके। कृषि विभाग के एक कर्मचारी ने गेट के नीचे हाथ से कुंदे को खोलकर गोदाम के गेट खोले। वहां भी 300 से ज्यादा कट्टे पोटाश व अन्य उत्पादों के मिले।

Related Articles

Back to top button