राज्यउत्तर प्रदेशराज्य
उत्तर प्रदेश : इंस्टाग्राम पर अश्लील मैसेज और धमकी देने वाला फैजान गिरफ्तार

Lucknow/Muzaffarnagar : मुजफ्फरनगर में सोशल मीडिया के जरिए अश्लील मैसेज और धमकीबाजी करने वाले फैजान पर पुलिस ने सख्त कार्रवाई की है। पीड़िता की तहरीर के बाद योगी पुलिस हरकत में आई और आरोपी को पंजाब से गिरफ्तार कर लिया।
फैजान इंस्टाग्राम पर एक लड़की को गालियाँ, धमकी और अश्लील मैसेज भेजकर परेशान कर रहा था। शिकायत मिलते ही वह फरार हो गया था, लेकिन बुढ़ाना पुलिस ने लोकेशन ट्रेस कर उसे पंजाब से दबोच लिया। थाने लाए जाने पर फैजान पुलिस के कंधों पर चलता नजर आया।
फैजान से पहले इसी मामले में साहिल नाम के युवक को भी गिरफ्तार किया जा चुका है। पुलिस का कहना है कि सोशल मीडिया पर अभद्रता और धमकी देने वालों पर कड़ी कार्रवाई जारी रहेगी। मामला थाना बुढ़ाना क्षेत्र का है।





