उत्तर प्रदेश : कानपुर देहात में आटा चक्की में विस्फोट, छात्र की दर्दनाक मौत, सीसीटीवी फुटेज वायरल

Kanpur Dehat/Lucknow : कानपुर देहात के रूरा थाना क्षेत्र में गुरुवार को एक दर्दनाक हादसा हो गया। गेहूं पीसते वक्त आटा चक्की का पत्थर और लोहे का ढक्कन तेज धमाके के साथ फट गया, जिससे हाई स्कूल के छात्र की मौके पर ही मौत हो गई। पूरी घटना चक्की में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
हादसा सरगांव बुजुर्ग गांव में स्थित एक आटा चक्की पर हुआ। 15 वर्षीय मोहित अपने बाबा के लिए बाजरा पिसवाने चक्की पर गया था। सीसीटीवी फुटेज के अनुसार, मोहित चक्की के ठीक सामने खड़ा था। मशीन चलते-चलते अचानक तेज धमाके के साथ फट गई। चक्की का लोहे का ढक्कन और पत्थर जोरदार गति से सीधे मोहित के सिर में जा घुसा। हादसा इतना भीषण था कि छात्र ने वहीं पर दम तोड़ दिया,
धमाके के बाद चक्की के अंदर आटे का घना सफेद गुबार फैल गया। उस समय वहां मौजूद पांच लोग जान बचाने के लिए भागते हुए दिखाई दिए। लेकिन मोहित वहीं गिर पड़ा और उठ नहीं सका।
सूचना पर ग्रामीण पहुंचे और पुलिस को जानकारी दी। पुलिस ने मौके का निरीक्षण कर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। परिवार में कोहराम मचा है,
स्थानीय लोगों का कहना है कि चक्की में कई दिनों से कंपन और खराबी की शिकायत थी, लेकिन इस पर ध्यान नहीं दिया गया। हादसे के बाद ग्रामीणों ने चक्की संचालक पर लापरवाही का आरोप लगाया है,
पुलिस मामले की जांच कर रही है और सीसीटीवी फुटेज को भी साक्ष्य के रूप में कब्जे में लिया गया है।





