राज्यउत्तर प्रदेशराज्य

उत्तर प्रदेश : हापुड़ में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, 25 हजार के इनामी बदमाश को लगी गोली

Hapur News : गढ़मुक्तेश्वर थाना पुलिस ने देर रात एक मुठभेड़ के दौरान 25 हजार रुपए के इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया है। जबकि उसका एक साथी फरार हो गया। जिसकी पुलिस तलाश में जुटी है।

सीओ ने दी जानकारी

सीओ वरुण मिश्रा ने बताया कि यह मुठभेड़ तब हुई जब पुलिस संदिग्ध वाहनों की नियमित चेकिंग कर रही थी। इस दौरान एक होंडा सिटी कार में सवार बदमाशों ने पुलिस के रुकने के इशारे की अवहेलना कर फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी गोलीबारी की। इसमें आमिर उर्फ नवाब घायल हो गया और उसे मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया गया।

फरार हुआ एक साथी

उसका एक साथी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार होने में कामयाब रहा। पुलिस ने बताया कि फरार बदमाश की पहचान की जा रही है और जल्द ही उसे भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

गिरफ्तार बदमाश की पहचान

गिरफ्तार बदमाश की पहचान आमिर उर्फ नवाब के रूप में हुई है। वह मेरठ के फलावदा थाना क्षेत्र का रहने वाला है। पुलिस ने गिरफ्तार बदमाश के कब्जे से एक अवैध तमंचा, एक जिंदा कारतूस, एक खोखा कारतूस और मुठभेड़ में प्रयुक्त होंडा सिटी कार बरामद की है।

आरोपी पर दर्ज हैं कई मामले

थाना पुलिस के अनुसार, आमिर उर्फ नवाब एक शातिर और वांछित अपराधी है। उसके खिलाफ गढ़मुक्तेश्वर थाने में पशु क्रूरता अधिनियम और आर्म्स एक्ट के तहत मामले दर्ज हैं। वह लंबे समय से फरार चल रहा था और उसकी गिरफ्तारी के लिए 25,000 रुपए का इनाम घोषित था।

घायल बदमाश को अस्पताल भेजा गया

घायल बदमाश को प्राथमिक उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है। वहां उसकी स्थिति स्थिर बताई जा रही है। पुलिस ने बताया कि बदमाश के खिलाफ आगे की कार्रवाई की जा रही है।

Related Articles

Back to top button