राज्यउत्तर प्रदेशराज्य

उत्तर प्रदेश : श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर श्रद्धालुओं की सुरक्षा को लेकर डीएम और एसएसपी की बैठक

Mathura News (सौरभ) : आगामी श्री कृष्ण जन्माष्टमी के भव्य आयोजन को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह से तैयारियों में जुट गया है। इसी के मद्देनजर, श्रीकृष्ण जन्मस्थान के नियंत्रण कक्ष सभागार में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई, जिसकी अध्यक्षता जिलाधिकारी (डीएम) ने की।

बैठक में डीएम ने स्पष्ट निर्देश दिए कि इस वर्ष जन्माष्टमी के दौरान आने वाले लाखों श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए सभी व्यवस्थाएं सुदृढ़ रहनी चाहिए। उन्होंने विशेष रूप से सुरक्षा और यातायात व्यवस्था को लेकर अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इसके साथ ही, उन्होंने जन्मस्थान के आसपास के दुकानदारों से अपनी दुकानों के बाहर से अतिक्रमण हटाने की अपील की, ताकि भीड़ प्रबंधन में आसानी हो सके।

यह भी संभावना जताई जा रही है कि इस वर्ष श्री कृष्ण जन्मोत्सव के मौके पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मथुरा आ सकते हैं। प्रशासन का प्रयास है कि इस बार का जन्मोत्सव भव्य और दिव्य हो, जिससे इसकी झलक पूरे देश में दिखे। सभी विभागों को समन्वय के साथ काम करने और समय रहते सभी तैयारियों को पूरा करने के निर्देश दिए गए हैं।

Related Articles

Back to top button