राज्यउत्तर प्रदेशराज्य

उत्तर प्रदेश : हापुड़ में परिवार पर जानलेवा हमला और फायरिंग, घटना के बाद फैल गई सनसन

Hapur News : हापुड़ के पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र के चंडी मंदिर मोहल्ले में एक परिवार पर जानलेवा हमला और घर के बाहर फायरिंग की घटना से सनसनी फैल गई। पीड़ित परिवार ने चार युवकों के खिलाफ कोतवाली में तहरीर दी है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर जांच शुरू कर दी है और आरोपियों की तलाश में जुटी है।

क्या है मामला?

जानकारी के अनुसार, चंडी मंदिर निवासी विशाल पुत्र राजकिशोर ने पुलिस को बताया कि 13 अक्टूबर की शाम को वह अपने घर के बाहर मोटरसाइकिल खड़ी किए हुए था। उसी दौरान तीन युवक उसके घर के बाहर आकर गाली-गलौज करने लगे और बाइक को तोड़ दिया। अगले दिन, 14 अक्टूबर की रात को, वही युवक एक अन्य साथी के साथ विशाल के घर पहुंचे और मारपीट की। रात करीब 9:35 बजे, चारों युवक दोबारा घर के बाहर पहुंचे और गालियां देते हुए फायरिंग शुरू कर दी। एक गोली दरवाजे को पार करते हुए विशाल के भाई के पास से निकल गई, जिससे परिवार में दहशत फैल गई।

पुलिस जांच में जुटी

पुलिस ने पीड़ित परिवार की तहरीर के आधार पर जांच शुरू कर दी है और आरोपियों की तलाश में जुटी है। पुलिस का कहना है कि आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Related Articles

Back to top button