उत्तर प्रदेशराज्यराज्य
उत्तर प्रदेश : हापुड़ में पेड़ से लटका मिला व्यक्ति का शव, आत्महत्या का मामला

Hapur News : हापुड़ के थाना बाबूगढ़ क्षेत्र के गांव उपेड़ा के जंगल में गुरुवार सुबह एक व्यक्ति का शव पेड़ से लटका मिला। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को नीचे उतरवाया और उसकी पहचान शाहपुर जट्ट निवासी धर्मपाल के रूप में की।
पुलिस के अनुसार, प्रारंभिक जांच में इसे आत्महत्या का मामला माना जा रहा है, हालांकि पुलिस सभी पहलुओं से जांच कर रही है। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
सीओ वरुण मिश्रा ने बताया कि प्रथम दृष्टया यह मामला आत्महत्या का लग रहा है। हालांकि, मौत के सही कारणों का खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हो पाएगा। पुलिस सभी संभावित पहलुओं पर गहनता से जांच कर रही है।





