उत्तर प्रदेश : हापुड़ में बर्तन व्यापारी से साइबर ठगों ने ठगे 91500 रुपये

Hapur News : हापुड़ के बर्तन बाजार में विभू जिंदल की जिंदल ट्रेडर्स बर्तन के नाम से दुकान है। 15 जुलाई 2025 को एक अनजान व्यक्ति उनकी दुकान पर सामान खरीदने आया था। उसने बैंक ऑफ महाराष्ट्र का सप्लाई आदेश और एक लाख रुपये का चैक दिया। चैक पर उसका नाम राजेंद्र निवासी गांव दरयापुर जिला बुलंदशहर लिखा था।
व्यक्ति ने दुकान से दस हजार रुपये का सामान और चार हजार रुपये नगद लिए और कहा कि जब चैक के रुपये जारी हो जाए तो उसके मोबाइल नंबर पर बता देना। 16 जुलाई को चैक मंडी पाटिया स्थित यूनियन बैंक ऑफ इंडिया की शाखा में जमा किया गया, लेकिन 19 जुलाई को चैक रीफड का मैसेज आया।
पीड़ित ने 31 जुलाई को ऑनलाइन गूगल द्वारा बैंक ऑफ महाराष्ट्र का कस्टमर केयर नंबर पर कॉल कर चैक रीफड की जानकारी ली। फोनकर्ता ने उनकी कॉल को अपने सीनियर के पास ट्रांसफर कर दी। इसके बाद फोन कट गया और दूसरे नंबर से वापस उनके पास फोन आया। फोन के व्हाट्स एप लिंक भेजकर ऐप को खोलने को बोला और कहा कि आपका पैसा ऑनलाइन ट्रांसफर कर देते हैं।
जैसे ही पीड़ित ने लिंक खोला, उसके खाते से 80578 रुपये, दूसरी बार में 9912 और तीसरी बार में 1010 रुपये काट लिए गए। पीड़ित ने तत्काल बैंक में सूचना दी और खाते को फ्रीज कराया। एसएचओ सदर देवेंद्र सिंह बिष्ट ने बताया कि पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।





