राज्यउत्तर प्रदेशराज्य

उत्तर प्रदेश : हापुड़ में साइबर ठगी: 3.20 लाख रुपये की ठगी

Hapur News : जिले में साइबर ठगी का एक और मामला सामने आया है। नगर कोतवाली क्षेत्र के रेलवे रोड, मोहल्ला श्रीनगर निवासी पियूष शर्मा को साइबर ठगों ने टेलीग्राम ग्रुप के जरिए निवेश के नाम पर झांसा देकर 3.20 लाख रुपये ठग लिए। पीड़ित की शिकायत पर कोतवाली पुलिस ने अज्ञात साइबर ठगों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

क्या था मामला?

पियूष शर्मा ने मुकदमा दर्ज कराते हुए बताया कि 8 फरवरी 2025 को उन्हें ‘शिपेरो’ नामक टेलीग्राम ग्रुप में जोड़ा गया। ग्रुप के सदस्यों ने शेयर ट्रेडिंग और निवेश के नाम पर भारी मुनाफे का लालच दिया। ठगों की बातों में आकर पियूष ने 8 से 12 फरवरी 2025 के बीच गूगल पे और आईएमपीएस के जरिए कई बार में कुल 3.20 लाख रुपये उनके बताए गए मोबाइल नंबरों और बैंक खातों में ट्रांसफर कर दिए।

पुलिस ने दर्ज किया मामला

जब तय समय में न तो मुनाफा मिला और न ही निवेश की रकम वापस हुई, तो उन्हें ठगी का अहसास हुआ। इसके बाद उन्होंने नगर कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई। सीओ जितेंद्र कुमार शर्मा ने बताया कि पियूष शर्मा की तहरीर के आधार पर अज्ञात साइबर ठगों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है।

पुलिस की जांच

पुलिस साइबर सेल की मदद से ठगों तक पहुंचने की कोशिश कर रही है। बैंक खातों और ट्रांजेक्शन डिटेल्स की जांच की जा रही है ताकि आरोपियों की पहचान हो सके। हाल के महीनों में उत्तर प्रदेश में टेलीग्राम और व्हाट्सएप ग्रुप्स के जरिए साइबर ठगी के मामले बढ़े हैं। ठग भोले-भाले लोगों को निवेश, ट्रेडिंग, या वर्क-फ्रॉम-होम के झांसे में फंसाकर लाखों रुपये की ठगी कर रहे हैं।

पुलिस की अपील

पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वे अज्ञात ग्रुप्स या लिंक्स पर भरोसा न करें और किसी भी तरह का ऑनलाइन निवेश करने से पहले पूरी जांच-पड़ताल करें। साइबर ठगी की शिकायत के लिए हेल्पलाइन नंबर 1930 पर तुरंत संपर्क करें।

Related Articles

Back to top button