राज्यउत्तर प्रदेशराज्य

उत्तर प्रदेश : मथुरा में पुलिस मुठभेड़ में बीजेपी जिलाध्यक्ष पर हमले का साजिशकर्ता गिरफ्तार

Mathura News (सौरभ) : मथुरा जिले की कोसीकलाँ पुलिस ने आज तड़के एक बड़ी सफलता हासिल की, जब बीजेपी जिलाध्यक्ष निर्भय पाण्डेय पर हुए जानलेवा हमले की साजिश में शामिल एक मुख्य आरोपी को मुठभेड़ के बाद घायल अवस्था में गिरफ्तार कर लिया गया। यह घटना आज 28 सितंबर, 2025 की सुबह करीब 04:10 बजे हुई।

पुलिस मुठभेड़ की जानकारी

थाना कोसीकलाँ पुलिस टीम को मुखबिर खास से सूचना मिली थी कि 24 सितंबर, 2025 को हुए हमले की साजिश में शामिल वांछित अभियुक्त क्षेत्र में मौजूद है। सूचना पर कार्रवाई करते हुए, पुलिस टीम ने आगरा कैनाल की अजीजपुर की तरफ जाने वाली पटरी पर गोपालबाग पुल से लगभग 1 किलोमीटर आगे जाल बिछाया। जैसे ही अभियुक्त महेश बादल मोटर साइकिल से आता दिखाई दिया, पुलिस ने उसे रोकने की कोशिश की। पुलिस को देखकर महेश बादल ने तुरंत फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस द्वारा जवाबी और बचाव में की गई फायरिंग में बदमाश के पैर में गोली लगी और वह घायल होकर गिर गया।

आरोपी और बरामदगी का विवरण

गिरफ्तार किया गया महेश बादल पुत्र गोपाल प्रसाद, निवासी ख्यारा (थाना छाता) है, जो वर्तमान में लाजपतनगर, मथुरा में रह रहा था। घायल बदमाश को प्राथमिक उपचार के लिए जिला अस्पताल मथुरा भेजा गया है। बदमाश के कब्जे से एक अवैध तमंचा .315 बोर, 03 जिंदा कारतूस और 02 खोखा कारतूस, एक चोरी की स्प्लेंडर मोटर साइकिल बरामद की गई है।

गंभीर है आपराधिक इतिहास

पुलिस के अनुसार, महेश बादल का आपराधिक इतिहास काफी गंभीर है। वह न केवल जिलाध्यक्ष पर हमले की साजिश में शामिल था, बल्कि उसके खिलाफ फिरोजाबाद में धारा 307 (हत्या का प्रयास) और एनडीपीएस एक्ट (मादक पदार्थ अधिनियम) जैसे गंभीर धाराओं में भी मुकदमे दर्ज हैं। कोसीकलाँ पुलिस इस गिरफ्तारी को बीजेपी जिलाध्यक्ष पर जानलेवा हमले की गुत्थी सुलझाने की दिशा में एक अहम कड़ी मान रही है और अब इस साजिश में शामिल अन्य लोगों की तलाश में जुट गई है।

Related Articles

Back to top button