उत्तर प्रदेश : हापुड़ पहुंचे सीएम योगी आदित्यनाथ, कार्तिक पूर्णिमा मेला स्थल पर अधिकारियों के साथ कर रहे बैठक

Hapur News : हापुड़ के गढ़मुक्तेश्वर में लगने वाले कार्तिक पूर्णिमा गंगा मेले में आज यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ पहुंचे हैं। दरअसल, सीएम का हेलीकॉप्टर रविवार की दोपहर करीब एक 1:15 बजे मेला स्थल पर बने हेलीपैड पर उतरा। जहां उनका स्वागत करने के लिए जिले के प्रभारी मंत्री कपिल देव अग्रवाल, क्षेत्रीय अध्यक्ष सतेंद्र शिशोदिया, जिला पंचायत अध्यक्ष रेखा नागर, सदर विधायक विजयपाल आढ़ती, गढ़मुक्तेश्वर विधायक हरेंद्र सिंह तेवतिया मौजदू रहे।
इस दौरान मेरठ जोन के एडीजी भानु भास्कर, डीआईजी कलानिधि नैथानी, डीएम अभिषेक पांडेय, एसपी कुंवर ज्ञानंजय सिंह मौजूद हैं। हेलीकॉप्टर से उतरने के बाद गंगा किनारे बने आरती स्थल पर सीएम ने पूजा-अर्चना की। इसके बाद सीएम मेला स्थल पर बनी पुलिस लाइन के सभागार में अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक कर रहे हैं।
बताते चले की 10 दिन तक चलने वाले इस मेले में पंजाब, हरियाणा, दिल्ली और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के विभिन्न जनपदों से लाखों की संख्या में श्रद्धालु पहुंचते हैं।





