राज्यउत्तर प्रदेशराज्य

उत्तर प्रदेश : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गढ़मुक्तेश्वर में किया कार्तिक मेले का निरीक्षण

Hapur News : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रविवार को 01:15 बजे हापुड़ पहुंचे। हेलीकाप्टर से उतरने के बाद वह गंगा किनारे पहुंचे और उन्होंने गंगा में दूध चढ़ाकर पूजा-अर्चना की। बाद में उन्होंने आरती में भाग लिया। इसके बाद उन्होंने कार्तिक मेले की कुछ दुकानों का निरीक्षण किया।

मुख्यमंत्री का गढ़मुक्तेश्वर पहुंचने पर जोरदार स्वागत किया। गढ़मुक्तेश्वर की पावन धरा में इन कार्तिक मास के प्राचीन गंगा मेले का आयोजन हो रहा है। मेले में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आने का कार्यक्रम शनिवार देर शाम को अधिकारियों को मिला था।

मुख्यमंत्री ने पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक शुरू कर दी। अस्थाई पुलिस लाइन के सभागार में समीक्षा बैठक में सीएम ने कहा कि अति महत्वपूर्ण व पौराणिक मेले में विभिन्न राज्यों सहित पश्चिमी उत्तर प्रदेश के आने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा व सुविधाओं में किसी भी तरह की कमी न रहे। उन्होंने कहा कि मेले की श्रद्धालुओं को आधुनिक सुविधाएं भी उपलब्ध कराई जाए। उन्होंने अधिकारियों को श्रद्धालुओं के लिए कड़ी सुरक्षा बनाए रहने की बात भी कही है।

वहीं सीएम 3 बजे हेलीकॉप्टर से मेला स्थल से रवाना हो गए। यह बैठक लगभग 35 मिनट मिनट तक चली। जिसमें पुलिस और प्रशासनिक अफसर मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button