उत्तर प्रदेश : हापुड़ में राजा-जी होटल के बाहर युवक को रौंदने का मामला, पुलिस ने किया मुकदमा दर्ज, सीसीटीवी हुई थी वायरल
थाना बाबूगढ़ थाना क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग-9 पर स्थित राजा-जी ढाबे पर सोमवार रात...

Hapur News : थाना बाबूगढ़ थाना क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग-9 पर स्थित राजा-जी ढाबे पर सोमवार रात एक दर्दनाक हादसा हुआ था। एक अनियंत्रित स्विफ्ट कार ढाबे में घुस गई, जिसने बुलंदशहर के अजीतपाल (28) को कुचल दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
हादसे का विवरण
हादसे में अजीतपाल की प्रेमिका, राजस्थान के झुंझुनूं जिले के खुढ़ाना गांव के संदीप और उनके तहेरे भाई सुरेंद्र गंभीर रूप से घायल हो गए। मृतक के पिता द्वारा दी गई तहरीर पर पुलिस ने आरोपी चालक व कार स्वामी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
मृतक की पहचान
अजीतपाल, बुलंदशहर के थाना देहात क्षेत्र के गांव फरादपुर का निवासी था और दिल्ली जल बोर्ड में संविदाकर्मी के रूप में काम करता था। उसकी दो माह पहले इंस्टाग्राम पर गढ़मुक्तेश्वर थाना क्षेत्र की एक युवती से दोस्ती हुई थी, जो प्रेम प्रसंग में बदल गई।
हादसे के बाद की स्थिति
सोमवार को युवती का जन्मदिन मनाने के लिए दोनों राजा जी ढाबे पर रात नौ बजे पहुंचे। उन्होंने खाना खाया, जन्मदिन का केक काटा और सेल्फी ली। इसके बाद, रात करीब 10:30 बजे वे ढाबे के बाहर एक कोने में बैठे थे, तभी तेज रफ्तार स्विफ्ट कार ढाबे में घुस आई और अजीतपाल को रौंद दिया।
सीसीटीवी फुटेज
इस दिल दहला देने वाली घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है, जिसमें कार की तेज रफ्तार और हादसे का भयावह मंजर साफ दिखाई देता है। हादसे के बाद आरोपी चालक मौके से फरार हो गया।
मुकदमा दर्ज
मृतक के पिता उमराव सिंह ने शुरू में इसे हत्या का मामला बताया था, लेकिन गुरुवार देर शाम मृतक के परिजन और पिता थाने पहुंचे थे। जहां मृतक के पिता उमराव सिंह ने मुकदमा दर्ज कराते हुए बताया कि 30 जून को किसी कार्य से बाबूगढ़ जा रहा था और राजा जी हवेली ढाबे पर रुका था। रात साढ़े दस बजे एक कार चालक ने लापरवाही से गाड़ी चलाते हुए अजीतपाल को टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई।
क्या बोली पुलिस
थाना प्रभारी निरीक्षक महेंद्र कुमार ने बताया कि मृतक के पिता की तहरीर के आधार पर कार चालक और मालिक के खिलाफ दुर्घटना की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस की तीन टीमें आरोपी चालक की तलाश में जुटी हैं, जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।