राज्यउत्तर प्रदेशराज्य

उत्तर प्रदेश : देवनंदनी अस्पताल में मारपीट और तोड़फोड़ का मामला, पुलिस ने केस किया दर्ज

थाना देहात क्षेत्र के अन्तर्गत गढ़ रोड स्थित देवनंदनी अस्पताल में मंगलवार को...

Hapur News : थाना देहात क्षेत्र के अन्तर्गत गढ़ रोड स्थित देवनंदनी अस्पताल में मंगलवार को तीमारदार और अस्पताल कर्मचारियों के बीच हुई मारपीट और तोड़फोड़ के मामले में पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज की है। अयोध्यापुरी चौकी प्रभारी की तहरीर पर पुलिस ने एक तीमारदार और अस्पताल के कर्मचारियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करते हुए सीसीटीवी फुटेज कब्जे में ले ली है।

क्या हुआ था अस्पताल में?

मंगलवार की शाम अस्पताल में वसीम निवासी गांव उपैड़ा और अस्पताल के कुछ कर्मचारियों ने महिला मरीज अलीमन का उपचार करने को लेकर आपस में मारपीट और दंगा किया। झगड़े में दोनों पक्षों ने एक दूसरे को गाली गलौज और जान से मारने की धमकी भी दी। अस्पताल में मरीज के मृत होने की गलतफहमी के बाद महिलाओं ने हंगामा शुरू कर दिया था।

पुलिस जांच में क्या सामने आया?

सीओ जितेंद्र कुमार शर्मा ने बताया कि अयोध्यापुरी चौकी प्रभारी की तहरीर पर तीमारदार वसीम और देवनंदनी अस्पताल के कुछ कर्मचारियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। वायरल वीडियो की जांच कराई जा रही है, जिसमें अस्पताल कर्मी महिलाओं और अन्य तीमारदारों की पिटाई करते नजर आ रहे हैं। इन सभी की जांच कर आरोपियों की गिरफ्तारी की जाएगी।

अस्पताल स्टाफ की भूमिका पर सवाल

इस मामले में अस्पताल स्टाफ की भूमिका पर सवाल उठ रहे हैं। सीसीटीवी फुटेज में दिख रहा है कि स्टाफ ने बेकाबू होकर अस्पताल में मौजूद लोहे के सिलिंडर स्टैंड और अन्य लोहे की वस्तुओं से महिलाओं और तीमारदारों को जमकर पीटना शुरू कर दिया। पुलिस इस मामले में आगे भी जांच करेगी और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करेगी।

Related Articles

Back to top button