उत्तर प्रदेश : यूजीसी कानून के विरोध में हापुड़ में उबाल, राष्ट्रीय सैनिक संस्था ने राष्ट्रपति को खून से लिखा पत्र

Hapur News : हापुड़ में यूजीसी कानून के विरोध ने जोर पकड़ लिया है। इसी क्रम में राष्ट्रीय सैनिक संस्था के कार्यकर्ताओं ने अनोखे तरीके से विरोध दर्ज कराते हुए राष्ट्रपति के नाम खून से पत्र लिखा। कार्यकर्ताओं का कहना है कि यह कानून छात्रों, शिक्षकों और पूरी शिक्षा व्यवस्था के हित में नहीं है। विरोध प्रदर्शन के बाद संस्था की ओर से एक ज्ञापन उपजिलाधिकारी को सौंपा गया।
राष्ट्रीय सैनिक संस्था के जिला अध्यक्ष ज्ञानेंद्र त्यागी ने अपने खून से पत्र लिखते हुए कहा कि यह कदम सरकार का ध्यान आकर्षित करने और आमजन की भावनाओं को शीर्ष स्तर तक पहुंचाने के उद्देश्य से उठाया गया है। उन्होंने आरोप लगाया कि यूजीसी कानून से उच्च शिक्षा की स्वायत्तता प्रभावित होगी, जिसका सीधा असर युवाओं के भविष्य पर पड़ेगा।
प्रदर्शन के दौरान संस्था के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने उपजिलाधिकारी इला प्रकाश को ज्ञापन सौंपते हुए राष्ट्रपति और केंद्र सरकार से यूजीसी कानून पर पुनर्विचार करने की मांग की। कार्यकर्ताओं ने चेतावनी दी कि यदि उनकी मांगों को अनदेखा किया गया तो आंदोलन को और व्यापक रूप दिया जाएगा।
इस दौरान कार्यकर्ताओं ने शांतिपूर्ण तरीके से विरोध प्रदर्शन किया और सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। उपजिलाधिकारी इला प्रकाश ने ज्ञापन प्राप्त कर उसे उच्चाधिकारियों तक पहुंचाने का आश्वासन दिया।



