ट्रेंडिंगउत्तर प्रदेशदिल्लीराज्यराज्य

उत्तर प्रदेश : हापुड़ से बड़ी खबर, दिल्ली पुलिस को बड़ी सफलता, कलश चोरी के मामले में आरोपी हिरासत में लिया

Hapur News : दिल्ली के लाल किला परिसर में जैन धर्म के धार्मिक अनुष्ठान के दौरान चोरी हुए करोड़ों रुपये कीमत के सोने-हीरे जड़े कलश मामले में दिल्ली पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। टीम ने यूपी के हापुड़ जिले के थाना देहात क्षेत्र के गांव असौड़ा से एक आरोपी को हिरासत में लिया है।

पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगालकर संदिग्ध की पहचान की और उसी आधार पर छानबीन करते हुए हापुड़ पहुंची और आरोपी को दबोच लिया। हिरासत में लिया गया आरोपी का नाम भूषण वर्मा है।

आरोपी ने धोती और चुन्नी पहन रखी थी, जो जैन समुदाय के लोग धार्मिक अनुष्ठानों में धारण करते हैं। पुलिस का मानना है कि आरोपी ने बेहद सोची-समझी साजिश और प्लानिंग के साथ वारदात को अंजाम दिया।

यह चोरी 3 सितंबर को लाल किला परिसर में जैन समाज के धार्मिक कार्यक्रम के दौरान हुई थी। फिलहाल देर रात पुलिस आरोपी को लेकर दिल्ली के लिए रवाना हो गई। पुलिस अब भी 2 और आरोपियों की तलाश कर रही है।

Related Articles

Back to top button