उत्तर प्रदेशराज्यराज्य

उत्तर प्रदेश : महिला थाने की पुलिस जीप चालक की ड्यूटी के दौरान बिगड़ी तबीयत, उपचार के दौरान मौत

Hapur News : जनपद हापुड़ में शुक्रवार को महिला थाने की पुलिस जीप पर ड्यूटी करने पहुंचे एक चालक की संदिग्ध परिस्थितियों में तबीयत अचानक खराब हो गई। आनन-फानन में पुलिस कर्मियों ने उन्हें नगर के गढ़ रोड स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां से चिकित्सकों ने उनकी गंभीर हालत को देखते हुए मेरठ के एक अस्पताल में रेफर कर दिया। मेरठ में उपचार के दौरान चालक की मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजते हुए परिजनों को सूचना दे दी है। सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। फिलहाल परिजनों की ओर से किसी प्रकार की शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है।

मृतक चालक की पहचान जनपद मैनपुरी के ग्राम दुल्हापुर निवासी सुधीर कुमार के रूप में हुई है, जो वर्ष 2006 में उत्तर प्रदेश पुलिस में भर्ती हुए थे। वर्तमान में उनकी तैनाती गढ़मुक्तेश्वर में थी। बताया गया कि करीब 45 दिन पूर्व वह छुट्टी लेकर अपने गांव गए थे और शुक्रवार सुबह छुट्टी से लौटकर पुलिस लाइन पहुंचे थे, जहां उन्होंने अपनी आमद दर्ज कराई। इसके बाद उन्हें पुलिस लाइन से महिला थाने की पुलिस जीप लेकर महिला थाना भेजा गया।

जानकारी के अनुसार जब सुधीर महिला थाने पहुंचे तो अचानक उन्हें सीने में दर्द की शिकायत हुई और कुछ ही देर में वह बेहोश हो गए। साथ मौजूद पुलिस कर्मियों ने तत्काल उन्हें गढ़ रोड स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया। मामले की सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक कुंवर ज्ञानंजय सिंह, क्षेत्राधिकारी नगर वरुण मिश्रा और थाना देहात प्रभारी निरीक्षक नीरज कुमार अस्पताल पहुंचे और चिकित्सकों से चालक की स्थिति की जानकारी ली। चिकित्सकों ने हालत गंभीर बताते हुए उन्हें मेरठ रेफर कर दिया, जहां दोपहर में उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई।

सुधीर की मौत की सूचना मिलने पर परिजन तुरंत मेरठ के अस्पताल पहुंचे। बताया गया कि सुधीर वर्तमान में अपनी पत्नी अर्चना यादव, पुत्री स्नेहा यादव और पुत्र निहाल यादव के साथ गाजियाबाद के गोविंदपुरम में रह रहे थे। पुलिस के अनुसार प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि सुधीर पहले से ही बीमार चल रहे थे। वहीं परिजनों ने अभी तक किसी तरह की अन्य जानकारी या शिकायत पुलिस अधिकारियों को नहीं दी है।

पुलिस अधीक्षक कुंवर ज्ञानंजय सिंह ने बताया कि चालक की तबीयत बीमारी के चलते खराब हुई थी और उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मृत्यु के स्पष्ट कारणों की पुष्टि हो सकेगी।

Related Articles

Back to top button