उत्तर प्रदेशराज्यराज्य

उत्तर प्रदेश : हापुड़ में दहेज के लिए विवाहिता को मारने की कोशिश, ननदोई पर अश्लील हरकत का आरोप

Hapur News : हापुड़ के थाना देहात क्षेत्र में एक विवाहिता के साथ दहेज की मांग पूरी न होने पर मारपीट और हत्या का प्रयास किया गया। पीड़िता ने एसपी से शिकायत की है कि उसका पति, ननद और ननदोई उसे प्रताड़ित कर रहे हैं।

विवाहिता ने बताया कि उसका निकाह 25 नवंबर 2023 को नगर के मोहल्ला हर्ष विहार निवासी युवक के साथ हुआ था। शादी में उनके पक्ष के लोगों ने करीब 20 लाख रुपए खर्च किए थे, लेकिन आरोपियों को यह खर्च पसंद नहीं आया।

पीड़िता का आरोप है कि ननदोई उससे अश्लील हरकतें करता था। जिसकी शिकायत करने पर आरोपियों ने उसके साथ मारपीट कर दी। 26 दिसंबर 2024 में उसने बेटी दुआ को जन्म दिया, लेकिन फिर भी आरोपियों का व्यवहार नहीं बदला।

27 अगस्त 2025 की शाम को आरोपियों ने उसके साथ मारपीट की और पति ने जान से मारने की नीयत से उसका गला दबा दिया। पीड़िता ने किसी तरह अपनी जान बचाई और बेटी को लेकर मायके आ गई।

इसके बाद सात दिसंबर को आरोपी पति ने पीड़िता के घर आकर उसके साथ गाली गलौज कर मारपीट कर दी। धमकी दी कि उसकी पत्नी बनकर रहेगी वरना तेजाब डालकर उसकी जिंदगी खराब कर दूंगा।

एएसपी विनीत भटनागर ने बताया कि मामले में तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है, मामले की जांच की जा रही है।

Related Articles

Back to top button