उत्तर प्रदेश : मकर संक्रांति पर उमड़ने वाली भीड़ को लेकर प्रशासन अलर्ट, डीएम एसपी ने ब्रजघाट का किया निरीक्षण

Hapur News : मकर संक्रांति के पावन पर्व पर गढ़मुक्तेश्वर की गंगानगरी ब्रजघाट में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए पुलिस और प्रशासन ने व्यवस्थाओं को और अधिक सुदृढ़ करने का फैसला किया है। इसी क्रम में मंगलवार की शाम को जिलाधिकारी अभिषेक पांडेय और पुलिस अधीक्षक कुंवर ज्ञानंजय सिंह ने गंगा घाट का निरीक्षण कर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने गंगा के जल प्रवाह और घाटों की वर्तमान स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने कहा कि श्रद्धालुओं की सुविधा और सुरक्षा सर्वोपरि है तथा घाटों पर किसी भी प्रकार की अव्यवस्था या लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने बेरीकेडिंग, साफ-सफाई और सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने के साथ-साथ प्रकाश व्यवस्था, साउंड सिस्टम और अलाव की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
पुलिस अधीक्षक ने भी सुरक्षा प्रबंधों को लेकर अधिकारियों को सतर्क रहने के निर्देश दिए और कहा कि पर्व के दौरान भीड़ नियंत्रण और आपात स्थिति से निपटने के लिए पूरी तैयारी रखी जाए। निरीक्षण के दौरान सीओ स्तुति सिंह, ब्रजघाट चौकी इंचार्ज इंद्रकांत यादव सहित अन्य प्रशासनिक और पुलिस अधिकारी मौजूद रहे।





