राज्यउत्तर प्रदेशराज्य

उत्तर प्रदेश : हापुड़ में शादी का झांसा देकर दो बच्चों की मां को भगा ले जाने का आरोप

Hapur News : उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले के हाफिजपुर थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी युवक ने एक युवक पर शादी का झांसा देकर घर में रखी हजारों की नकदी व गहनों के साथ उसकी पत्नी को भगाकर ले जाने का आरोप लगाया है। इसके बाद आरोपी ने फोन कर युवक को जान से मारने की धमकी भी दी है।

एसपी के आदेश पर दर्ज हुई रिपोर्ट

एसपी के आदेश पर पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। युवक ने दर्ज कराई रिपोर्ट में बताया कि उसकी तीन वर्ष पहले दिल्ली निवासी एक युवती से शादी हुई थी। उसके दो छोटे-छोटे मासूम बच्चे हैं। आरोप है कि पिछले दो माह से उसकी पत्नी के रोहित चौधरी नाम के युवक से अवैध संबंध चल रहे थे।

आरोपी ने की थी पत्नी को भगाया

24 अगस्त की शाम करीब सात बजे दोनों बच्चों को घर पर छोड़कर रोहित चौधरी शादी का झांसा देकर उसकी पत्नी को भगाकर ले गया। आरोपी अपने साथ घर में रखी 20 हजार रुपये की नकदी और सोने-चांदी के गहने भी लेकर गया है।

आरोपी की धमकी से जानमाल का खतरा

इसके बाद भी आरोपी फोन कर उसे जान से मारने की धमकी दे रहा है। आरोपी की धमकी से उसे जानमाल का खतरा बना हुआ है। इतना ही नहीं आरोपी उसकी पत्नी के साथ भविष्य में अप्रिय घटना को भी अंजाम दे सकता है।

पुलिस ने दर्ज की रिपोर्ट

सीओ अनीता चौहान ने बताया कि युवक की तहरीर पर रोहित चौधरी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है और आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार करने का प्रयास कर रही है।

Related Articles

Back to top button