उत्तर प्रदेश : हापुड़ में 37 स्कूल जर्जर हालत में, ध्वस्तीकरण की कार्रवाई होगी शुरू

Hapur News : अवर अभियंताओं की रिपोर्ट के अनुसार 37 स्कूल जर्जर हालत में पाए गए हैं। इन सभी स्कूलों का अब ध्वस्तीकरण कराया जाएगा। कुछ स्कूलों की रिपोर्ट अभी आनी शेष है। इन स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों को आसपास के स्कूलों में शिफ्ट किया जाएगा।
जिलाधिकारी ने दिए थे जांच के आदेश
दरअसल, गांव भमैड़ा में एक जर्जर स्कूल की छत का लेंटर गिरने से दो बच्चे घायल हो गए थे। इस घटना के बाद जिलाधिकारी ने सभी स्कूलों की स्थिति की जांच का आदेश दिया। जांच में सामने आया कि जनपद में बेसिक शिक्षा विभाग के 450 विद्यालय संचालित हैं।
250 विद्यालयों का तकनीकी परीक्षण आवश्यक
इनमें से 250 विद्यालयों का तकनीकी परीक्षण आवश्यक बताया गया। जिलाधिकारी ने विभिन्न विभागों के अवर अभियंताओं को तकनीकी परीक्षण के लिए नियुक्त किया था।
विस्तृत रिपोर्ट तैयार
बीएसए ने सभी संबंधित अधिकारियों को कलक्ट्रेट बुलाकर वहीं पर रिपोर्ट तैयार कराई। शाम के समय यह रिपोर्ट जिलाधिकारी को सौंपी गई। जिन 37 स्कूलों को ध्वस्त किया जाना है, उनमें किसी स्कूल में एक कमरा, किसी में रसोई तो किसी में शौचालय का हिस्सा ध्वस्त होगा।
12 स्कूल पहले ही ध्वस्त करने के आदेश
इसके अतिरिक्त 12 ऐसे स्कूल भी हैं, जिन्हें पहले ही ध्वस्त करने के आदेश दिए गए थे। इन स्कूलों को भी इन्हीं के साथ ध्वस्त कराया जाएगा। यह कार्रवाई विद्यार्थियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए की जा रही है।
जिलाधिकारी ने दी जानकारी
जिलाधिकारी अभिषेक पांडेय ने बताया कि अभियंताओं की जांच में 37 स्कूल ऐसे मिले हैं, जो जर्जर हैं। इन्हें ध्वस्त कराने की कार्रवाई शुरू कर दी गई है।