उत्तर प्रदेश : बुलंदशहर में जवाहर नवोदय विद्यालय की प्रवेश परीक्षा में 3,282 छात्र रहे अनुपस्थित

Bulandshar News (अवनीश त्यागी) : बुलंदशहर में शनिवार को जवाहर नवोदय विद्यालय की कक्षा 6 में प्रवेश के लिए परीक्षा आयोजित की गई। कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच जनपद के 14 विद्यालयों में बनाए गए परीक्षा केंद्रों पर यह प्रवेश परीक्षा आयोजित हुई। जवाहर नवोदय विद्यालय के प्रधानाचार्य पीके राय ने बताया कि कक्षा 6 में 80 सीटों के लिए प्रवेश परीक्षा कराई गई।
प्रधानाचार्य ने बताया कि प्रवेश परीक्षा के लिए 7,175 आवेदन प्राप्त हुए थे। जिनमें से 3,282 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। उन्होंने बताया कि 3,893 परीक्षार्थी उपस्थित रहे। प्रवेश परीक्षा सुबह 11:30 बजे से दोपहर 1:30 बजे तक चली। बताया कि परीक्षा शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुई है।
उन्होंने जानकारी दी कि उनके केंद्र पर कुल 353 बच्चों के सापेक्ष 103 बच्चे अनुपस्थित रहे, जबकि 150 बच्चों ने परीक्षा में भाग लिया। सभी परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरों और अध्यापकों की कड़ी निगरानी में आयोजित की गई। सुरक्षा व्यवस्था के लिए परीक्षा के केंद्रों के बाहर पुलिस बल भी तैनात रहा। कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच यह प्रवेश परीक्षा सफलतापूर्वक संपन्न हुई।





