Noida Crime: घर में घुसकर महिला और बच्चों से मारपीट, 10 महीने बाद कोर्ट के आदेश पर दर्ज हुआ केस

Noida Crime: घर में घुसकर महिला और बच्चों से मारपीट, 10 महीने बाद कोर्ट के आदेश पर दर्ज हुआ केस
नोएडा। सेक्टर-16 स्थित जेजे कॉलोनी में एक महिला और उसके बच्चों के साथ घर में घुसकर मारपीट करने का मामला सामने आया है। घटना के करीब दस महीने बाद फेज-1 थाना पुलिस ने अदालत के आदेश पर सात आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस ने बताया कि मामले की जांच शुरू कर दी गई है और तथ्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
पीड़िता रानी देवी ने न्यायालय में दिए गए प्रार्थनापत्र में बताया कि वह घरेलू सहायिका के रूप में काम करती हैं और जेजे कॉलोनी में अपने परिवार के साथ रहती हैं। उनका आरोप है कि मोहल्ले के कुछ लोग पहले से ही उनके परिवार से रंजिश रखते हैं। 14 मार्च को होली के दिन उनके घर के सामने बच्चों के बीच झगड़ा हो रहा था। झगड़ा बढ़ता देख वह और उनकी पड़ोसन रूबी चौहान बीच-बचाव कराने पहुंचीं।
पीड़िता के अनुसार, इसी दौरान रंजिशन रोशन, आलोक, राजीव, बबीता, खुशी, मुस्कान और सरमन मौके पर पहुंचे और उनके साथ अभद्र व्यवहार करने लगे। जब उन्होंने इसका विरोध किया तो आरोपियों ने घर में घुसकर लाठी-डंडों से उनकी पिटाई कर दी। शोर सुनकर रानी देवी के बेटे अभिषेक और विवेक भी वहां पहुंच गए, लेकिन आरोपियों ने उन्हें भी नहीं बख्शा और तीनों को बेरहमी से पीटा।
मारपीट में महिला और उसके दोनों बेटों के हाथ, पैर और सिर में गंभीर चोटें आईं। आसपास के लोगों ने किसी तरह हस्तक्षेप कर तीनों को आरोपियों के चंगुल से छुड़ाया। आरोप है कि जाते-जाते आरोपी जान से मारने की धमकी भी देकर गए। पीड़िता ने इलाज कराने के बाद पुलिस से शिकायत की, लेकिन आरोप है कि उस समय पुलिस ने एफआईआर दर्ज करने के बजाय केवल चेतावनी देकर मामला शांत कराने की कोशिश की।
न्याय न मिलने पर पीड़िता को अदालत का सहारा लेना पड़ा। अब कोर्ट के आदेश पर फेज-1 थाना पुलिस ने सभी सात आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। पुलिस का कहना है कि मामले से जुड़े सभी पहलुओं की जांच की जा रही है और साक्ष्यों के आधार पर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।





