राज्यउत्तर प्रदेश

Agra: आगरा में प्रिल्यूड पब्लिक स्कूल में स्व. सतीश चंद्र गुप्ता ‘विभव’ और स्व. श्रीमती श्यामा गुप्ता की प्रतिमा का अनावरण

Agra: आगरा में प्रिल्यूड पब्लिक स्कूल में स्व. सतीश चंद्र गुप्ता ‘विभव’ और स्व. श्रीमती श्यामा गुप्ता की प्रतिमा का अनावरण

रिपोर्ट: आकाश जैन, राजेश तौमर

प्रिल्यूड पब्लिक स्कूल, दयालबाग में 16 मार्च 2025 को स्कूल के आधारस्तंभ स्व. श्री सतीश चंद्र गुप्ता ‘विभव’ और स्व. श्रीमती श्यामा गुप्ता जी की प्रतिमा का अनावरण किया गया। इस अवसर पर उनके शिक्षा क्षेत्र में दिए गए योगदान को याद करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की गई। समारोह का शुभारंभ दीप प्रज्वलन और चित्र माल्यार्पण से हुआ, जिसमें डॉ. सुशील गुप्ता, सुनीता गुप्ता, रेखा गुप्ता, सुनील गुप्ता सहित समस्त विभव परिवार उपस्थित रहा। कार्यक्रम का संचालन उद्घोषिका अर्सला नदीम ने किया, जिन्होंने दोनों महान विभूतियों का संक्षिप्त परिचय प्रस्तुत किया।

भारतीय विद्यापीठ और प्रिल्यूड पब्लिक स्कूल के शिक्षकों ने रंगारंग नृत्य और गीत प्रस्तुत कर कार्यक्रम में समां बांध दिया। कार्यक्रम में डॉ. शम्मी कालरा, के.के. पालीवाल, डॉ. आर.एस. पारीख, डॉ. एम.सी. गुप्ता, श्रीमती शारदा गुप्ता, रेखा गुप्ता, सुमित गुप्ता, उमेश गुप्ता, नवीन खंडेलवाल, श्री मोहन खंडेलवाल, एस.एन. सिंघल और वंदना घोष जैसे गणमान्य अतिथि मौजूद रहे। इन सभी ने सतीश जी और श्यामा जी से जुड़े प्रेरणादायक संस्मरण साझा किए, जिससे उपस्थित लोगों की आंखें नम हो गईं।

परिवार की तीसरी पीढ़ी शलब, सुयश और शिल्पी ने अपने दादा-दादी से जुड़ी यादों को साझा किया, जिससे पूरे माहौल में भावनात्मक लहर दौड़ गई। इस मौके पर विभव अभिव्यक्ति प्रतियोगिता के विजेताओं को सम्मानित किया गया, जिसमें जसनूर सिंह को प्रथम पुरस्कार (₹31000), सिमरन शर्मा को द्वितीय पुरस्कार (₹21000), यश्वी उपाध्याय को तृतीय पुरस्कार (₹11000) मिला। वहीं, डौली छापरिया और श्रेया चाहर को सांत्वना पुरस्कार (₹5100) प्रदान किए गए।

कार्यक्रम के अंत में विभव जी के छोटे बेटे सुनील गुप्ता ने अपने आभार वक्तव्य से माहौल को सकारात्मक ऊर्जा से भर दिया। समारोह का सबसे महत्वपूर्ण क्षण तब आया जब स्व. सतीश चंद्र गुप्ता ‘विभव’ और स्व. श्रीमती श्यामा गुप्ता जी की प्रतिमा का अनावरण उनके घनिष्ठ मित्र डॉ. एम.सी. गुप्ता ने किया। जैसे ही प्रतिमा का अनावरण हुआ, पूरा परिसर तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा।

समारोह का समापन समूह चित्र और भव्य भोज के साथ हुआ, जिसमें सभी अतिथियों ने मिलकर इस अविस्मरणीय अवसर को यादगार बनाया।

मलाइका अरोड़ा ने अर्जुन कपूर के साथ ब्रेकअप की खबरों के बीच अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज पर एक रहस्यमयी पोस्ट शेयर की, कहा ‘हममें से हर किसी के पास सिर्फ़…’

Related Articles

Back to top button