केंद्रीय मंत्री हर्ष मल्होत्रा कड़कड़डूमा स्थित एक पंजाबी महासभा में पहुंचे, माता और बहनों से की मुलाकात
केंद्रीय मंत्री हर्ष मल्होत्रा कड़कड़डूमा स्थित एक पंजाबी महासभा में पहुंचे, माता और बहनों से की मुलाकात
रिपोर्ट: रवि डालमिया
पूर्वी दिल्ली से सांसद और केंद्रीय मंत्री हर्ष मल्होत्रा कड़कड़डूमा स्थित एक पंजाबी महासभा में पहुंचे. इस दौरान उन्होंने पंजाबी सभा में आए माता और बहनों से मुलाकात की. इस मौके पर उन्होंने लोगों से बात की. हर्ष मल्होत्रा ने केजरीवाल सरकार पर जमकर हमला बोला और कहा कि जेल से सरकार नहीं चलती इसलिए दिल्ली में अराजकता का शासन चल रहा है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री गोपनीय फाइल पर साइन करते हैं और जब कोई मुख्यमंत्री जेल में रहेगा और उनके पास कोई फाइल जाएगी तो वह गोपनीय कैसे रहेगी. क्योंकि जेल में जाने वाला कोई भी पत्र पहले जेल अधिकारी के पास जाता है जो उसको पढ़ता है. फिर वह कैदी के पास जाता है तो इस तरीके से मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पास जाने वाला फाइल गोपनीय नहीं रहेगा. इसीलिए उनको नैतिकता के आधार पर इस्तीफा दे देना चाहिए, लेकिन उनके पास नैतिकता बची ही नहीं है.
उन्होंने कहा कि मदनलाल खुराना जी के समय पर शुरू हुई पेंशन शीला जी के 15 साल के कार्यकाल में भी मिली मगर पिछले 10 साल में सरकार जो अपने आप को दिल्ली का बेटा एवं बच्चा कहते हैं।बहनों का भाई बताते हैं। वह उन लोगों को पेंशन तक नहीं दे रहे हैं। पेंशन तो बहुत दूर की बात है पीने का साफ पानी जो की फ्री दिया जाना था।लेकिन वह भी गंदा और बदबूदार पानी दिया जा रहा है।वह लोग बाहर से पानी खरीद कर पी रहे हैं और बिजली जो कि आधे दामों पर मिलती वह भी 4000 से लेकर 10000 तक झुग्गियों के बिजली के बिल आ रहे हैं।इसको लेकर आज भारतीय जनता पार्टी ने दिल्ली की झुग्गी बस्तियों में प्रदर्शन भी आयोजित किए थे। आज भारतीय जनता पार्टी के सभी नेता जनता के बीच जाकर कह रहे हैं कि दिल्ली में भ्रष्ट सरकार से छुटकारा पाना है तो अपकी बार भाजपा की सरकार को दिल्ली में लाना है। और दिल्ली वासियों को सारी समस्याओं से छुटकारा मिलेगी।