दिल्ली
Delhi Rain: दिल्ली में एक बार फिर खुली सिविक एजेंसी की पोल, जखीरा अंडरपास पर जल भराव से फंसा ट्रक कई लोग ट्रक में फंसे
दिल्ली में एक बार फिर खुली सिविक एजेंसी की पोल, जखीरा अंडरपास पर जल भराव से फंसा ट्रक कई लोग ट्रक में फंसे
रिपोर्ट: रवि डालमिया
देश की राजधानी दिल्ली में एक बार फिर सिविक एजेंसी की पोल खुल गई है सुबह से हो रही बारिश के चलते लोगों को जहां गर्मी से राहत मिली है वहीं पर उनके सामने आफत भी सामने आने लगी है जखीरा अंडरपास पर पानी भरने की वजह से यातायात पूरी तरह से वहां पर बंद कर दिया गया है और यहां जल भराव की वजह से एक ट्रक फस गया है जिसमें 5-6 लोग तक की छत पर चढ़े हुए हैं. सिविक एजेंसी लगातार की दावा करती है कि हमने मानसून आने से पहले सभी तैयारी पूरी करली है लेकिन उनके दावों की पोल खुलती नजर आ रही है.