राज्यउत्तर प्रदेश
Prayagraj: प्रयागराज में महाकुंभ के दौरान यातायात व्यवस्था सुचारू, पुलिस आयुक्त ने किया दावा
![](https://topstory.online/wp-content/uploads/2025/02/Traffic-system-smooth-during-Maha-Kumbh-in-Prayagraj.jpg)
Prayagraj: प्रयागराज में महाकुंभ के दौरान यातायात व्यवस्था सुचारू, पुलिस आयुक्त ने किया दावा
प्रयागराज में 12 फरवरी को माघ पूर्णिमा के पहले शहर में बड़ी संख्या में तीर्थयात्री पहुंचने के कारण पुलिस यातायात व्यवस्था को सुनिश्चित करने में जुटी हुई है। प्रयागराज के पुलिस आयुक्त तरूण गाबा ने कहा, “महाकुंभ पर्व में हम सभी कटिबद्ध हैं कि प्रयाग आने वाले सभी श्रद्धालुओं का अनुभव सुखद और सुगम हो। हमने ट्रैफिक के लिए अपनी योजनाएं तैयार की थीं, जिसमें महीनों से अथक प्रयास किए गए थे। अब यहां यातायात बहुत सुगम तरीके से चल रहा है। हम दिन-रात यह सुनिश्चित कर रहे हैं कि श्रद्धालुओं को किसी भी कठिनाई का सामना न करना पड़े और ट्रैफिक सुचारु रूप से चलता रहे।”