
दिल्ली के कड़कड़डूमा स्थित सीबीडी ग्राउंड में आज करीब 500 डॉक्टर के परिवार ने BJP का किया समर्थन
रिपोर्ट: रवि डालमिया
दिल्ली के कड़कड़डूमा स्थित सीबीडी ग्राउंड मैं आज क़रीब 500 डॉक्टर के परिवार ने बीजेपी सपोर्ट के लिए मैदान मैं उतरे , पूर्वी दिल्ली और उतरी पूर्वी दिल्ली के प्रत्याशी सांसद के लिय वोट देने के अपील की मनोज तिवारी ने जमकर साधा निशाना। जैसे-जैसे चुनाव नजदीक आ रहा है वैसे-वैसे भारतीय जनता पार्टी या यूं कहीं की अन्य राजनीतिक पार्टियों के लोग जनता के दरबार में पहुंच रहे हैं.इसी तरह का एक दरबार आज पूर्वी दिल्ली के मेजबान बैंक्विट हॉल में सजा था. जहां पर डॉक्टर के करीब 500 परिवार शामिल हुए और उत्तर पूर्वी लोकसभा से सांसद एवं सांसद प्रत्याशी मनोज तिवारी और पूर्वी दिल्ली लोकसभा के सांसद प्रत्याशी हर्ष मल्होत्रा शामिल हुए.