Crimeउत्तर प्रदेशराज्य

उत्तर प्रदेश : हापुड़ में अवैध हथियारों के साथ तीन युवक गिरफ्तार, ऐसे हुई गिरफ़्तारी

पिलखुवा कोतवाली पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए तीन युवकों को...

Hapur News : (शाहरुख़ खान) पिलखुवा कोतवाली पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए तीन युवकों को अवैध हथियारों के साथ गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई मेरठ परिक्षेत्र के पुलिस उपमहानिरीक्षक के निर्देश पर चलाए जा रहे ऑपरेशन शस्त्र अभियान के तहत की गई।

क्या है पूरा मामला

दरअसल, जिले के एएसपी विनीत भटनागर ने जानकारी देते हुए बताया कि पिलखुवा पुलिस ने अपराध की रोकथाम के लिए विशेष अभियान चलाया। इस दौरान पुलिस ने तीन अलग-अलग स्थानों से तीन संदिग्धों को गिरफ्तार किया। पहली गिरफ्तारी ग्राम जटपुरा से मोदीनगर रोड पर की गई, जहां से हिमांशु को पकड़ा गया। दूसरी गिरफ्तारी ग्राम खेड़ा गेट के पास से की गई, जहां से अमरीश को पकड़ा गया। वहीं तीसरी गिरफ्तारी मोहल्ला लखपत की मढैय्या कट के पास से की गई, जहां से रोहन को गिरफ्तार किया गया। तीनों आरोपी मोहल्ला शुक्लान, थाना पिलखुवा के रहने वाले हैं।

ये हुआ बरामद

उन्होंने बताया कि पुलिस ने इन तीनों के पास से 315 बोर के तीन अवैध तमंचे और तीन जिंदा कारतूस बरामद किए हैं। पुलिस ने इस मामले में थाना पिलखुवा में मुकदमा दर्ज कर आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।

Related Articles

Back to top button