उत्तर प्रदेश, नोएडा: ग्रेनो प्राधिकरण दफ्तर पर किसानों का प्रदर्शन
उत्तर प्रदेश, नोएडा: ग्रेनो प्राधिकरण दफ्तर पर किसानों का प्रदर्शन

अजीत कुमार
उत्तर प्रदेश, नोएडा। प्राधिकरण दफ्तर पर मंगलवार को अखिल भारतीय किसान सभा ने प्रदर्शन किया। दिल्ली मुंबई इंडस्ट्रियल कॉरिडोर (डीएमआईसी) परियोजना से प्रभावित किसानों की समस्याओं को लेकर ज्ञापन दिया। वार्ता के जरिए समस्या का समाधान न होने पर आंदोलन की चेतावनी दी।
प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे किसान सभा के जिलाध्यक्ष डॉ़ रूपेश वर्मा ने कहा कि डीएमआईसी परियोजना के तहत पल्ला गांव की जमीन का अधिग्रहण किया गया। किसानों से सहमति के आधार पर जमीन ली गई। उन्हें पुनर्वास, पुनर्स्थापना और रोजगार के लाभों से अब तक वंचित रखा गया। नियमानुसार 5 लाख रुपये की एकमुश्त राशि भी नहीं दी गई। भूमिहीन किसानों को भी₹ पांच लाख की सहायता नहीं मिली। उन्होंने सीईओ को संबोधित ज्ञापन एसडीएम जितेंद्र गौतम को सौंपा। पल्ला गांव कमेटी के अध्यक्ष रोबिन भाटी ने कहा कि किसानों की समस्याओं का समाधान नहीं किया जा रहा है। प्रभावित परिवारों को न रोजगार मिला और न उचित मुआवजा। सपा के पूर्व जिलाध्यक्ष इंद्र प्रधान ने कहा कि वार्ता कर समाधान निकाला जाए, अन्यथा किसानों को आंदोलन के लिए विवश होना पड़ेगा। प्रदर्शन में जगबीर नंबरदार, गबरी मुखिया, नितिन चौहान, इंद्र प्रधान, दीपक भाटी, सुभाष पहलवान, सुमित भाटी, संजय प्रधान सहित बड़ी संख्या में किसान शामिल हुए।