CrimeAccidentउत्तर प्रदेशराज्य

उत्तर प्रदेश : हापुड़ में रेलवे ट्रैक पर अज्ञात शव मिलने से मचा हड़कंप, नहीं हो पाई शिनाख्त

थाना देहात क्षेत्र के ददायरा रेलवे फाटक पर शनिवार की सुबह रेलवे ट्रैक...

Hapur News : थाना देहात क्षेत्र के ददायरा रेलवे फाटक पर शनिवार की सुबह रेलवे ट्रैक पर एक अज्ञात शव मिलने से हड़कंप मच गया। मामले की जानकारी मिलने पर पहुंची पुलिस ने मृतक की शिनाख्त करने का प्रयास किया, लेकिन सफलता नहीं मिल पाई। अज्ञात में पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम को भेज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

क्या है पूरा मामला

दरअसल, मिली जांजरी के अनुसार शनिवार की सुबह सूचना मिली कि ददायरा रेलवे फाटक पर एक व्यक्ति का शव पड़ा हुआ है। सूचना मिलते ही लोगों की भीड़ मौके पर एकत्रित हो गई, जिसकी जानकारी लोगों ने पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने ग्रामीणों और अन्य लोगों से मृतक व्यक्ति की शिनाख्त करने का प्रयास किया गया, लेकिन किसी को भी मृतक के बारे में कोई जानकारी नही हुई।

क्या बोले अफसर

थाना देहात प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार बालियान ने बताया कि ट्रेन में सफर करने के दौरान गिरने से व्यक्ति की मौत होना प्रतीत हो रहा है, शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। मृतक की शिनाख्त करने का प्रयास किया जा रहा है। जिसके बाद उसके परिजन को मामले की जानकारी दी जाएगी।

Related Articles

Back to top button