फरीदाबाद में हार्डवेयर दुकान में चोरी, SUV से आए चोरों ने शटर उखाड़कर की वारदात, CCTV में कैद
रिपोर्ट: संदीप चौहान
फरीदाबाद के बल्लभगढ़ क्षेत्र की मोहना रोड पर स्थित एक हार्डवेयर दुकान में चोरों ने वारदात को अंजाम दिया। CCTV फुटेज में नजर आ रहा है कि बदमाश SUV में सवार होकर आए, दुकान का शटर तोड़ा और वहां रखे हजारों रुपये के सामान को चोरी कर फरार हो गए। वारदात की जानकारी मिलते ही दुकान के मालिक ने पुलिस को सूचित किया। मौके पर पहुंची पुलिस ने CCTV फुटेज की जांच की। दुकानदार के अनुसार, चोरों ने उनकी दुकान को विशेष रूप से निशाना बनाया और केवल कीमती सामान को ही चोरी किया, बाकी सामान को नहीं छुआ। पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है ताकि चोरों को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जा सके।