कालका की जनता कांग्रेस को वोट देकर बाहरी ताकतों को भगाएगी- प्रदीप चौधरी
रिपोर्ट :कोमल रमोला
कालका 4 अक्टूबर : चुनाव प्रचार खत्म होने के बाद आज कल का विधायक प्रदीप चौधरी ने लोगों के बीच जाकर चर्चा की और कहा कि कालका की जनता हर प्रलोभन का जवाब कांग्रेस को वोट देकर देगी। हमारे लोग जानते है कि यहां बाहरी ताकतें माहौल खराब करने के प्रयास कर रही है। कल मतदान है और सभी मतदाता अपने मत का इस्तेमाल करें।
कांग्रेस प्रत्याशी प्रदीप चौधरी ने कहा कि हमारी पार्टी के कार्यकर्ताओं, समर्थकों ने चुनाव की घोषणा होने के बाद से लगातार चुनाव प्रचार में हमारा साथ दिया। उसके लिए सभी का आभार प्रकट करता हूं। हम जीत रहे है लोगों का हर बूथ से लगातार बेहतर फीडबैक आ रहा है। इसके साथ ही क्षेत्र में आपसी भाईचारा बनाकर रखें और शांतिपूर्ण तरीके से मतदान के इस उत्सव में हिस्सा ले और ज्यादा से ज्यादा मतदान करें।