राज्यहरियाणा

बीजेपी की दुकान का सौदा खत्म हो चुका है, प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनेगी- कुमारी सेलजा

बीजेपी की दुकान का सौदा खत्म हो चुका है, प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनेगी- कुमारी सेलजा

कांग्रेस प्रत्याशी प्रदीप चौधरी के समर्थन में रायपुररानी में विशाल जनसभा आयोजित हुई

प्रदीप चौधरी ने कहा कि पैसे की ताकत से कालका की जनता को खरीदना चाहती है बीजेपी

रिपोर्ट :कोमल रमोला
पंचकूला/ रायपुररानी

कालका विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी प्रदीप चौधरी के समर्थन में रायपुररानी में आज एक विशाल जनसभा का आयोजन हुआ। जिसमें हजारों की संख्या में विधानसभा के कोने-कोने से लोग पहुंचे। इस जनसभा में मुख्य अतिथि के तौर पर सिरसा की सांसद एवं उत्तराखंड की प्रभारी कुमारी शैलजा हैलीकॉफ्टर से नेताजी स्टेडियम में पहुंची। कुमारी सैलजा ने संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस प्रत्याशी प्रदीप चौधरी बहुत ही बहादुर नेता है। उनके ऊपर लगातार हमले हो रहे हैं। उन्हें विधायक से हटाने के लिए भी साजिशें रची गई। लेकिन जीत सच की हुई और इस बार के चुनाव में वह जीत तो चुके हैं। उनकी जीत के लिए कितना ज्यादा मार्जन होगा। यह देखने वाली बात होगी।

सेलजा ने कहा कि बीजेपी से लोगों को क्या उम्मीद थी और इन्होंने 10 साल में आज प्रदेश को कहां पहुंचा दिया है। आज युवा को नौकरी नहीं मिल रही और कर्मचारियों और सरपंचों पर लाठियां और गोलियां बरसाई जा रही है। शैलजा ने बीजेपी पर तंज कसते हुए कहां की बीजेपी की दुकान में सौदा खत्म हो चुका है और हरियाणा में कांग्रेस की सरकार बन रही है। कालका एक नंबर की विधानसभा है और यही से हमारी पार्टी की जीत की शुरुआत होने जा रही है। उन्होंने कहा कि पार्टी की 7 गारंटी है। जिससे हर वर्ग को सहूलियत मिलेगी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने हमेशा 36 बिरादरी को साथ लेकर काम किया है और आने वाले वक्त में लोगों को कांग्रेस पार्टी की नीतियों का सीधा लाभ मिलेगा।

जनसभा को कांग्रेस प्रत्याशी प्रदीप चौधरी ने संबोधित करते वो सबसे पहले लोगों से वोट की अपील करते हुए उन्हें 5 अक्टूबर को ज्यादा से ज्यादा वोट देने की मांग की। प्रदीप चौधरी ने कहा कि पैसे के बलबूते पर बाहरी ताकतें कालका क्षेत्र की जनता को खरीदना चाहती है। लेकिन सुझवान मतदाता इन्हे यहां से बाहर का रास्ता दिखाएंगे। प्रदीप चौधरी ने कहा कि लगातार कांग्रेस पार्टी के साथ हर बूथ पर साथी पार्टी से जुड़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि बीजेपी 10 साल से सत्ता में रही लेकिन नशे जैसे गंभीर मुद्दों को उन्होंने हमेशा इग्नोर किया है। जिस प्रकार से जनसभा में हजारों की संख्या में भीड़ उमड़ी है। उससे साफ हैं कि प्रदेश की जनता बीजेपी को सत्ता से बाहर का रास्ता दिखाएगी। आयोजित जनसभा के दौरान विभिन्न .संगठनों व लोगों ने कुमारी सेलजा को स्मृति चिन्ह भेंट किए।

बीजेपी का बीडीसी वाइस चेयरमैन कांग्रेस में शामिल

बीजेपी को कालका में उसे वक्त बड़ा झटका लगा। जब उनका ब्लॉक समिति का वाइस चेयरमैन विनोद चौधरी और उनके अन्य साथी भाजपा छोड़कर कांग्रेस पार्टी में शामिल हो गए। इन्हें पार्टी के शीर्ष नेताओं ने पटका पहनकर पार्टी में शामिल किया और कहा कि पूरा मान सम्मान मिलेगा। इसके अलावा जेजेपी से रजत बजाड़ ने कांग्रेस पार्टी का दामन थाम लिया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button