दिल्ली केशव पुरम इलाके में परिवार पर लाठी डंडे बरसाते रहे आरोपी, पुलिस देखती रही
रिपोर्ट:हेमंत कुमार
दिल्ली के थाना केशव पुरम अंतर्गत एक अनोखा मामला देखने को मिला। जहां 7 से 8 लोगों ने घर में घुसकर परिवार के सभी सदस्यों को डंडे और रोड से पीटा। जिस समय की घटना हुई पुलिस नीचे खड़ी थी। इस घटना में महिला के सर में 8 से ज्यादा टांके आए और एक आदमी की आंख में गंभीर चोट आई पीड़ित ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए। पीड़ित का कहना है कि जब हमलावर आए थे तब पुलिस भी नीचे खड़ी थी। यह मामला दिन के 2:00 बजे का था और रात के 10:30 बजे तक कोई एफआईआर दर्ज नहीं की गई। पीड़ित को ही थाने में बैठ कर रखा गया। मामला जानने के लिया पत्रकार थाने पहुंचे तो थाने का गेट भी बंद मिला। रात के 10:00 बजे थाने का गेट बंद वो भी देश की राजधानी दिल्ली में वाकई हैरान और परेशान करता है।