राज्यउत्तर प्रदेशराज्य

उत्तर प्रदेश : हापुड़ में दर्दनाक हादसा, बाइक डिवाइडर से टकराई, युवक की मौत

Hapur News : हापुड़ के पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र में राष्ट्रीय राजमार्ग-9 पर गुरुवार शाम एक सड़क हादसे में बिजनौर निवासी युवक साहिल की मौत हो गई। साहिल डेकोरेशन का काम करता था। वह बुधवार को काम के सिलसिले में गाजियाबाद गया था। गुरुवार को काम खत्म कर वह मोटरसाइकिल से बिजनौर लौट रहा था।

हादसे की जानकारी

पिलखुवा क्षेत्र में रिलायंस कट के पास एनएच-9 पर उसकी मोटरसाइकिल अचानक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई। इस हादसे में साहिल गंभीर रूप से घायल हो गया। स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने घायल साहिल को तुरंत रामा हॉस्पिटल पिलखुवा में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

पुलिस कार्रवाई

पुलिस ने परिजनों को हादसे की सूचना दे दी है। शव का पंचायतनामा भरकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। पिलखुवा कोतवाली प्रभारी निरीक्षक पटनीश कुमार ने बताया कि प्रथम दृष्टया यह हादसा वाहन का संतुलन बिगड़ने के कारण हुआ प्रतीत होता है। पुलिस ने वाहन को कब्जे में ले लिया है और आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

Related Articles

Back to top button