तेजाब पीड़िता की शादी पर छांव फाउंडेशन ने विदाई समारोह का किया आयोजन
तेजाब पीड़िता की शादी पर छांव फाउंडेशन ने विदाई समारोह का किया आयोजन
अभिषेक ब्याहुत
नोएडा। एसिड अटैक सर्वाइवर रितु सैनी और शाहिल गुप्ता की 12 मार्च को शादी होने के बाद गुरुवार को छांव फाउंडेशन ने ग्रैंड फेयरवेल दिया। बता दें कि तेजाब हमले की पीड़िता रितु सैनी सेक्टर 21 ए स्थित नोएडा स्टेडियम में छांव फाउंडेशन के द्वारा चलाए जा रहे शीरोज कैफे पर पिछले कई सालों से नौकरी कर रही थी। इस 12 मार्च को उन्होंने अपने पुराने दोस्त शाहिल गुप्ता के साथ रोहतक में शादी किया। रितु पर 2012 में तेजाब हमला हुआ था। इसके बाद से वह छांव फाउंडेशन के साथ मिलकर एसिड अटैक के खिलाफ काम कर रही हैं। रितु एसिड अटैक सर्वाइवर के पुर्नवास और प्रशिक्षण केंद्र की मैनेजर थी। फेयरवेल में शामिल हुए लोगों ने रितु को बेटी की तरह विदाई दिया। रितु का हाथ थामने वाले शाहिल मुंबई में रहतें है और वहीं नौकरी करते है। रितु मुंबई में शिफ्ट हो गई है। इस दौरान कार्यक्रम में डीसीपी क्राइम शक्ति अवस्थी,आलोक दीक्षित,अजीत सिंह,भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता गोपाल कृष्ण अग्रवाल, अविनाश सिंह,अतुल यादव, अर्जुन प्रजापति, श्वेता भारती,दीपांकर कुमार विकास झा, प्रिंस शर्मा के साथ ही अन्य लोग शामिल हुए।