उत्तर प्रदेशभारत

स्टेडियम की तैयारियों से नाखुश अफगानिस्तान के क्रिकेटर

स्टेडियम की तैयारियों से नाखुश अफगानिस्तान के क्रिकेटर

अमर सैनी

नोएडा। अफगानिस्तान टीम के खिलाड़ी ग्रेटर नोएडा के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम की तैयारियों से खुश नहीं हैं। बारिश का पानी भरने से टीम एक दिन अभ्यास नहीं कर सकी थी। कई मीडिया रिपोट्स में अफगानिस्तान के कप्तान के हवाले से कहा गया है कि मैदान में पानी भरा है। बारिश से बचाव के लिए पर्याप्त कवर्स नहीं है। साथ ही सुपर सोपर मशीन भी ठीक से काम नहीं कर रही है। ऐसे में अगर टेस्ट मैच के दौरान बारिश हुई तो काफी समय बर्बाद हो सकता हैं।

ग्रेटर नोएडा के अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में 9 सितंबर से अफगानिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच टेस्ट मैच खेला जाएगा। करीब एक माह पहले से ही इसकी तैयारी चल रही है। ग्रेनो प्राधिकरण स्टेडियम में सभी सुविधाओं को दुरुस्त कर रहा है, लेकिन मैच की सबसे अहम सुविधाओं को नदरअंदाज किया गया। 29 अगस्त को बारिश ने इसकी पोल खोल दी थी। तब मैदान और पिच गीली हो गई थी। पिच को सुखाने के लिए टेबल फैन का प्रयोग किया गया। कवर्स और सुपर सोपर नहीं थे। इस पर अफगानिस्तान के खिलाड़ी नाखुश दिखाई दिए। एक मीडिया रिपोर्ट में अफगानिस्तान के कप्तान हशमतुल्लाह शाहिदी की तरफ से कहा गया है कि यहां तैराकी की अच्छी जगह है। पानी भरने पर चिंता जताई और कहा कि घटिया सुविधाओं पर न्यूजीलैंड के खिलाड़ियों की कैसी प्रतिक्रिया होगी। खिलाड़ियों की इस प्रतिक्रिया के बाद से ग्रेनो की छवि खराब हो रही है। इससे खेल प्रेमियों में भी काफी रोष है।

तीन माह में भी पुख्ता नहीं हो सकी तैयारी
अफगानिस्तान ने न्यूजीलैंड से पहले बंग्लादेश के साथ ग्रेटर नोएडा में अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने की तैयारी की थी। तब बंग्लादेश ने बारिश का हवाला देकर सीरीज को रद्द् कर दिया। अफगानिस्तान यहां पर न्यूजीलैंड से टेस्ट मैच खेलेगा। इस बीच करीब तीन माह का समय बीत चुका है, लेकिन प्राधिकरण अब तक तमाम तैयारियों को पूरा नहीं कर सका है। बारिश से बचाने के लिए दिल्ली के कोटला से कवर्स मंगवाए गए, लेकिन वो पर्याप्त नहीं है। केवल 30 गज के सर्किल को ही ढंका जा सकता है। बाकी मैदान को बारिश से भीगने से नहीं बचाया जा सकता है। मैदान से बारिश का पानी निकालने की व्यवस्था भी ठीक नहीं है। ड्रेनेज सिस्टम काफी छोटा हैं। इस कारण पानी निकलने में देरी होती हैं। ऐसे में टेस्ट मैच के दौरान अगर बारिश होती है तो फिर मैच को नुकसान होगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button