सोसाइटी में तीन दिन से पानी की समस्या से जूझे रहे लोग
सोसाइटी में तीन दिन से पानी की समस्या से जूझे रहे लोग
अमर सैनी
नोएडा। ग्रेनो वेस्ट स्थित पंचशील हाईनिस सोसाइटी के निवासी पिछले तीन दिनों से पानी की समस्या से जूझ रहे हैं। सोमवार सुबह सोसाइटी में पानी नहीं आया। लोगों का आरोप है कि सोसाइटी में रोजाना 12 घंटे पानी की सप्लाई बाधित रहती है। सोसाइटी का निवासियों ने बताया कि परिसर में पिछले तीन दिन से पानी की समस्या चल रही है। रोजाना सुबह 10 बजे के बाद टैंक खाली होने के कारण घरों में पानी आना बंद हो जाता है। इसके बाद रात 10 बजे के बाद घरों में पानी की सप्लाई शुरू होती है। करीब 12 घंटे तक जलापूर्ति बाधित होने से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। मेंटेनेंस प्रबंधन और एओए से लगातार शिकायत की जा रही है, लेकिन समस्या का समाधान नहीं हो रहा। वहीं, शिकायत करने पर प्राधिकरण के पंप हाउस में कमी बताई जाती है, परंतु आसपास के किसी और सोसाइटी में इस तरह की कोई शिकायत नहीं है।
व्हाट्सएप ग्रुप पर विरोध किया
लोगों का आरोप है कि रविवार को भी सुबह 10 बजे के बाद लोगों के घरों में पानी नहीं आया। जब रात के 10 बज गए तो निवासियों ने इसका जमकर व्हाट्सएप ग्रुप पर विरोध करना शुरू किया। इसके बाद करीब 12 बजे लोगों के घरों में जल आपूर्ति की गई। यह सोमवार सुबह 11 बजे के बाद समाप्त हो गई।